Breaking News

सुखपुरा (बलिया) की रोहित फर्नीचर की दुकान पर वन विभाग की टीम की छापेमारी , आरा मशीन चलने की शिकायत पर हुई यह कार्यवाई, शिकायत निकली निराधार

सुखपुरा (बलिया) की रोहित फर्नीचर की दुकान पर वन विभाग की टीम की छापेमारी , आरा मशीन चलने की शिकायत पर हुई यह कार्यवाई, शिकायत निकली निराधार

सुखपुरा बलिया 21 सितम्बर 2019 ।।
सुखपुरा में अवैध आरा मशीन चलने की शिकायत होने पर शनिवार को मनियर क्षेत्रीय रेंजर सुनील कुमार श्रीवास्तव व क्षेत्रीय वन दरोगा भीम सिंह व विजय कुमार पांडेय की संयुक्त टीम ने सुखपुरा गडवार रोड स्थित  रोहित फर्नीचर की दुकान पर छापा मारा । मौके पर आरा मशीन से संबंधित कोई यंत्र स्थापित व संचालित नहीं मिला । मौके पर डीजल इंजन व पुली वाली खराद मशीन पायी गयी । छापेमारी के बाद अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा कि शिकायत निराधार पायी गयी है । इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी जाएगी । रोहित फर्नीचर की दुकान में फर्नीचर का निर्माण व बिक्री होती है और इस कार्य मे लगने वाले आधुनिक यंत्र स्थापित है । आरा मशीन से सम्बंधित कोई भी ऐसी मशीन , या अन्य सामग्री जो आरा मशीन में सहायक होती है नही पायी गयी है ।