बलिया : एनडीआरएफ की टीम का बलिया में एक और सराहनीय कार्य : टीम के माहिर गोताखोरों ने कटहर नाला में डूबे व्यक्ति के शव को रात के अंधेरे में निकाल कर प्रशासन को किया सुपुर्द
एनडीआरएफ की टीम का बलिया में एक और सराहनीय कार्य : टीम के माहिर गोताखोरों ने कटहर नाला में डूबे व्यक्ति के शव को रात के अंधेरे में निकाल कर प्रशासन को किया सुपुर्द
बलिया 21 सितम्बर 2019 ।। बलिया में बाढ़ आपदा में पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिये गोरखपुर से आयी एनडीआरएफ की 11 वी वाहिनी की टीम जहां गंगा की बाढ़ में फंसे लोगों को अपनी जान पर खेलकर निकाल रहे है, पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे है तो वही डूबे हुए लोगो के शव को भी निकालने में देर नही कर रहे है । आज शाम के करीब साढ़े छह बजे के करीब जगदीशपुर हरिजन बस्ती के पास कटहर नाला में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को हुई उसने तत्काल एनडीआरएफ की टीम को बुलाया ।
एनडीआरएफ टीम सूचना मिलते ही कटहर नाला बलिया घटनास्थल पर पहुंचकर बिना देरी किए टीम के माहिर व कुशल प्रशिक्षित गोताखोरों ने डूबे हुए अरुण कुमार पुत्र श्री मदन कुमार उम्र 32 साल के शव को कटहर नाला से निकालकर प्रशासन के हवाले किया।
यह घटना शनिवार रात 8:30 बजे की है ।ऑपरेशन के दौरान टीम का संचालन निरीक्षक गोपी गुप्ता की देखरेख में किया गया । इस रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम के माहिर और कुशल गोताखोर राम जनक चौरसिया, बृजेश कुमार, सत्यजीत, राहुल रंजन, व टीम के अन्य एक्सपर्टीज भी शामिल रहे।
बलिया 21 सितम्बर 2019 ।। बलिया में बाढ़ आपदा में पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिये गोरखपुर से आयी एनडीआरएफ की 11 वी वाहिनी की टीम जहां गंगा की बाढ़ में फंसे लोगों को अपनी जान पर खेलकर निकाल रहे है, पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचा रहे है तो वही डूबे हुए लोगो के शव को भी निकालने में देर नही कर रहे है । आज शाम के करीब साढ़े छह बजे के करीब जगदीशपुर हरिजन बस्ती के पास कटहर नाला में एक व्यक्ति के डूबने की सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को हुई उसने तत्काल एनडीआरएफ की टीम को बुलाया ।
एनडीआरएफ टीम सूचना मिलते ही कटहर नाला बलिया घटनास्थल पर पहुंचकर बिना देरी किए टीम के माहिर व कुशल प्रशिक्षित गोताखोरों ने डूबे हुए अरुण कुमार पुत्र श्री मदन कुमार उम्र 32 साल के शव को कटहर नाला से निकालकर प्रशासन के हवाले किया।
यह घटना शनिवार रात 8:30 बजे की है ।ऑपरेशन के दौरान टीम का संचालन निरीक्षक गोपी गुप्ता की देखरेख में किया गया । इस रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम के माहिर और कुशल गोताखोर राम जनक चौरसिया, बृजेश कुमार, सत्यजीत, राहुल रंजन, व टीम के अन्य एक्सपर्टीज भी शामिल रहे।