चिलकहर बलिया : देश मे इमरजेंसी जैसे हालात, सच छापने पर पत्रकारों को मिल रही है हवालात,बदले की भावना से कार्य कर रही है भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार : सनातन पांडेय
देश मे इमरजेंसी जैसे हालात, सच छापने पर पत्रकारों को मिल रही है हवालात,बदले की भावना से कार्य कर रही है भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार : सनातन पांडेय
चिलकहर(बलिया) 15 सितंबर 2019 ।। हर वर्ग के विकास का सपना दिखाकर आयी केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार अब बदले की भावना से कार्य करने पर आमादा है । बिजली नही मिल रही है , आमजन महंगाई की मार झेल रहा है, पर सरकार को आमजन से कोई लेना नही,आमजन त्रस्त है।
उक्त बाते पूर्व मंत्री सनातन पांडेय ने इंदरपुर स्थित अपने कैंप कार्यालय पर रविवार को पत्र प्रतिनिधीयो से वार्ता करते हुये कही । कहा कि व्यापारी,किसान व आमजन आज महंगाई की मार से त्रस्त है । भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते फैक्टरियां बंद हो रही , बेरोजगारो की फौज बढ़ती जा रही है ,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की ख्याति नीचे जा रही है ,रूपया गिर रहा है , जिससे देश के नागरिको पर कर्ज बढ़ता जा रहा है पर भाजपा सरकार मे मोदी जी कह रहे है सब ठीक चल रहा है ।सच छापने पर पत्रकारों को जेल मे डाला जा रहा है, हालात यह है कि देश इमरजेंसी जैसे हालातो से जूझ रहा है । सरकार के डर से आज चौथा स्तम्भ ,आजादी मे महत्ती भूमिका निभाने वाला पत्रकार ,सच छापने का साहस नही कर पा रहा है । पर हर ज्यादती का अंत होता है । आने वाला दिन समाजवादियो का है । 2022 के चुनाव मे आमजन अपनी रक्षा के लिये जूल्मी सरकार को समाप्त करने की शुरूआत करेंगी जो 2024 मे मोदी सरकार को ध्वस्त करने का कार्य सपा की अगुवायी मे करने का कार्य करेगी।बिजली,खाद ,बीज सहित किसान फसल को बिचौलियो के हाथो मे अपनी कमाई हुई फसल को बेचने पर मजबूर होकर रह गया है।