बलिया : बाढ़ से पीड़ित लोगों का चौकी इंचार्ज ने नाव से दौरा कर जानी परेशानी , दिया सहयोग का भरोसा
बाढ़ से पीड़ित लोगों का चौकी इंचार्ज ने नाव से दौरा कर जानी परेशानी , दिया सहयोग का भरोसा
विवेक जायसवाल
बलिया 17 सितम्बर 2019 ।। बलिया शहर के सुरक्षा बंधे के बाहर बसे लोगो के घरों में गंगा नदी की बाढ़ का पानी घुस गया है । आलम यह है कि कंसपुर वजीरापुर के किसान अपने जानवरो को लेकर बलिया शहर की सड़की पर , बंधे पर शरण लिये हुए है । ऐसे में पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ की मंशा के अनुरूप और शहर कोतवाल विपिन सिंह के निर्देश पर बिचलाघट के लोकप्रिय चौकी इंचार्ज औरंगजेब खान ने आज बाढ़ में घिरे दियारे के लोगो की परेशानियों को जानने के लिये नाव से दौरा किया । श्री खान ने नाव से इन क्षेत्रों के एक एक घर जाकर परेशानियों को जाना और आश्वासन दिया कि प्रशासन से जितनी मदद मिल सकेगी दिलवाने का प्रयास करूंगा । चौकी इंचार्ज के इस दौरे की चहुओर प्रशंसा हो रही है ।
विवेक जायसवाल
बलिया 17 सितम्बर 2019 ।। बलिया शहर के सुरक्षा बंधे के बाहर बसे लोगो के घरों में गंगा नदी की बाढ़ का पानी घुस गया है । आलम यह है कि कंसपुर वजीरापुर के किसान अपने जानवरो को लेकर बलिया शहर की सड़की पर , बंधे पर शरण लिये हुए है । ऐसे में पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ की मंशा के अनुरूप और शहर कोतवाल विपिन सिंह के निर्देश पर बिचलाघट के लोकप्रिय चौकी इंचार्ज औरंगजेब खान ने आज बाढ़ में घिरे दियारे के लोगो की परेशानियों को जानने के लिये नाव से दौरा किया । श्री खान ने नाव से इन क्षेत्रों के एक एक घर जाकर परेशानियों को जाना और आश्वासन दिया कि प्रशासन से जितनी मदद मिल सकेगी दिलवाने का प्रयास करूंगा । चौकी इंचार्ज के इस दौरे की चहुओर प्रशंसा हो रही है ।