बलिया : मंगलवार को मीट, मुर्गा, मछली और अंडा की बिक्री पर रोक
मंगलवार को मीट, मुर्गा, मछली और अंडा की बिक्री पर रोक
बलिया 2 सितम्बर 2019 ।। अपर जिला मजिस्ट्रेट रामआसरे ने निर्देश दिया है कि जनपद में 03 सितंबर को जैन संवत्सरी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन जैन सभी जीवो से जाने अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना करते हैं वार्षिक रूप से इस दिन संवत्सरी प्रतिक्रमण नामक तपस्या का समापन किया जायेगा। इसमें मीट, मुर्गा, मछली और अंडा की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।