Breaking News

सोनौली बार्डर पर फर्जी वीजा के साथ ईरानी नागरिक गिरफ्तार

सोनौली बार्डर पर फर्जी वीजा के साथ ईरानी नागरिक गिरफ्तार 
ए कुमार

सोनौली 17 सितम्बर 2019 ।। भारत - नेपाल के सोनौली सीमा पर एसएसबी व इमीग्रेशन की टीम ने एक संदिग्ध ईरानी नागरिक सेफर कियानी को हिरासत में लेकर जांच-पड़ताल किया तो उसके पास फर्जी वीजा मिला । और विदेशी नागरिक ने अपने आप को पहले खुद को भारतीय बताया , और अपने पास से आधार और पैनकार्ड भी दिखाया ।
जब उसके पास से वीजा मिला तो कड़ाई से पूछताछ में उसने सब सच उगल दिया। बताया कि वह इरान का रहने वाला है। उसका नाम सेफर कियानी है। उसका पासपोर्ट नंबर ओल्ड c5511083 है। वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था। भारत में रहकर अपने नाम से बाइक खरीदी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड बनवाया। कई स्कूलों की मार्कशीट है और बैंकों में खाते भी है।
बंगलुरू में हुआ था नेपाली युवती से प्यार
आरोपी बंगलुरू में एक अमेरिकन कंपनी में काम किया है। कई कंपनियों के लिए माडलिंग भी की। बीते 7 मई-19 को अवैध रूप से नेपाल गया। जहां 11 जुलाई को पोखरा की लड़की से शादी की। इस युवती से उसे बंगलुरू में प्यार हुआ था, जहां युवती फैशन डिजाइन का कोर्स कर रही थी।
इमीग्रेशन अधिकारियों की तहरीर पर आरोपी पर 14 विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।