सारनाथ में बजा बलिया के कराटे खिलाड़ियों का डंका, 5 गोल्ड 11सिल्वर 13 ब्रांज जीतकर 20 जिलों में बलिया रहा तीसरे स्थान पर
सारनाथ में बजा बलिया के कराटे खिलाड़ियों का डंका, 5 गोल्ड 11सिल्वर 13 ब्रांज जीतकर 20 जिलों में बलिया रहा तीसरे स्थान पर
बलिया 8 सितम्बर 2019 ।।
स्पोर्ट्स सो तो कान कराटे फेडरेशन यूपी के तत्वधान में सारनाथ में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बलिया सो तो कान कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता में अपने आयु वर्ग में मैडल जीत कर जनपद के नाम रौशन किया है । विजेताओं में 6 से 7 वर्ष में आदित्य वर्मा को काता कुमिते में दो ब्रांच मैडल 10वर्ष में श्रीया गुप्ता को काता कुमिते में एक गोल्ड एक ब्रांच मैडल ,श्रेया पाण्डेय को एक गोल्ड एक सिल्वर ,11 वर्ष वर्ग में आदर्श तिवारी को एक गोल्ड ,अपूर्व पाण्डेय एक गोल्ड, अनुराग गुप्ता को एक सिल्वर, काता में 12 वर्ष वर्ग में लव त्रिपाठी को काता कुमिते में एक गोल्ड,एक सिल्वर मैडल, कुश त्रिपाठी को कुमिते में एक सिल्वर ,करन सिंह को कुमिते में एक सिल्वर तथा 14 वर्ष वर्ग में सूरज पासवान को काता कुमिते में दो सिल्वर मैडल, अंकित सिंह,शुभम कुमार,प्रजवल सिंह राजपूत,प्रिंस प्रजापति,मणि शंकर,शिवम् सिंह,सार्थक,गौरव सिंह को इनको कुमिते में ब्रांज मैडल, 15वर्ष वर्ग में अथर्व क्रिसनत ,आयुष इन दोनों को काता कुमिते में दो दो ब्रांज मैडल प्राप्त हुआ। इन खिलाड़ियों को कुल 5 गोल्ड 11सिल्वर 13 ब्रांज मैडल प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलो के 600 खिलाडियो ने प्रतिभाग किया था।इसमें वाराणसी,बलिया गाजीपुर,
गोरखपुर,रायबरेली,जौनपुर,मऊ,कुशीनगर,देवरिया,सोनभद्र,इलाहाबाद,चंदौली,भदोही,कानपुर,इसमें 20 जिलों भाग लिया था । बलिया को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार हिरोइन श्रीमती इला पाण्डेय ने इन खिलाडियो को ट्राफी व मैडल देकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद जी सर्राफ ने इन विजेता खिलाडियो को जितने पर हार्दिक शुभकामनाये दी । सचिव एल बी रावत ने बताया की जितने वाले खिलाडियो को नेशनल खेल खेलने वाली में चयनित किया गया है । टीम कोच वारिस अली मनेजर संजय पासवान रहे।