Breaking News

बलिया :मौसम ने डाला खलल ,नगरा में रामलीला का आयोजन 3 अक्टूबर से - रामायण ठाकुर

बलिया :मौसम ने डाला खलल ,नगरा में रामलीला का आयोजन 3 अक्टूबर से - रामायण ठाकुर
संतोष द्विवेदी



नगरा बलिया 28 सितम्बर 2019 ।। नवरात्र के पहले दिन अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से ही जनता इंटर कालेज के क्रीड़ांगन में आयोजित होने वाली रामलीला मैदान में भारी जल जमाव होने के कारण इस वर्ष अश्विन शुक्ल पंचमी,3 अक्टूबर से आरम्भ होकर 13 अक्टूबर तक चलेगी।
          सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा द्वारा हर साल नवरात्र के पहले दिन से रामलीला का आयोजन जनता इंटर कालेज के मैदान में किया जाता है। चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण मैदान में पानी भर गया है। रामलीला समिति पंपिंग सेट के सहारे मैदान से पानी निकालने का भरपूर प्रयास किया लेकिन जितना पानी निकाला नहीं जाता था, बरसात के कारण उससे दुगुना पानी मैदान में भर जाता था। सार्वजनिक रामलीला समिति के उपाध्यक्ष रामायण ठाकुर ने बताया कि बारिश बन्द होने के बाद भी मैदान से पानी निकालने व सूखने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। श्री ठाकुर ने कहा कि मौसम के रुख को देखते हुए रामलीला समिति ने सर्वसम्मति से 3 अक्टूबर से रामलीला आयोजन का निर्णय लिया है। रामलीला का आयोजन 3 अक्टूबर से आरम्भ होगा तथा समापन 13 अक्टूबर को किया जाएगा।