लखनऊ : 2 सितम्बर सोमवार को जन सुनाई दिवस पर उपस्थित नही रहेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
2 सितम्बर सोमवार को जन सुनाई दिवस पर उपस्थित नही रहेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ 1 सितम्बर 2019 ।।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के महाराष्ट्र के दौरे पर होने के कारण इस सोमवार दिनांक 2 सितंबर 2019 को लखनऊ में -7 कालिदास मार्ग आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस मे मौजूद नहीं रहेंगे ।उन्होंने अपील की है जिन लोगों को अनुरोध पत्र देने हो वह ईमेल dycmkpm@gmail.com पर या फैक्स नम्बर 0522-2238930 के माध्यम से या स्वयं आकर कार्यालय में दे सकते हैं ,उनके पत्रों का संज्ञान लेकर संमुचित कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।
लखनऊ 1 सितम्बर 2019 ।।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के महाराष्ट्र के दौरे पर होने के कारण इस सोमवार दिनांक 2 सितंबर 2019 को लखनऊ में -7 कालिदास मार्ग आयोजित होने वाले जन सुनवाई दिवस मे मौजूद नहीं रहेंगे ।उन्होंने अपील की है जिन लोगों को अनुरोध पत्र देने हो वह ईमेल dycmkpm@gmail.com पर या फैक्स नम्बर 0522-2238930 के माध्यम से या स्वयं आकर कार्यालय में दे सकते हैं ,उनके पत्रों का संज्ञान लेकर संमुचित कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।