नईदिल्ली : मन की बात में बोले पीएम मोदी : त्योहारों में गरीब परिवारों के चेहरो पर लाये मुस्कान , बापू की 150 जयंती को विशेष बनाने के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त करने का किया आह्वान
मन की बात में बोले पीएम मोदी : त्योहारों में गरीब परिवारों के चेहरो पर लाये मुस्कान , बापू की 150 जयंती को विशेष बनाने के लिये सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त करने का किया आह्वान
ए कुमार
नईदिल्ली 29 सितम्बर 2019 ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नवरात्रि समेत अन्य त्योहारों की बधाई देने के साथ-साथ 150वीं गांधी जयंती को विशेष बनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को मुक्त कराने की अपील की।
पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों में घर खुशियों से भरे होंगे, लेकिन आपने देखा होगा कि हमारे आस-पास भी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इन त्यौहारों की खुशियों से वंचित रह जाते हैं और इसी को तो कहते हैं - 'चिराग तले अंधेरा'। ये कहावत एक शब्द नहीं है, हम लोगों के लिए एक आदेश है, एक दर्शन।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में तंबाकू का जिक्र करते हुए लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि तंबाक कई जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है। तंबाकू से दिमाग का विकास प्रभावित होता है, सेहत के लिए हानिकारक है इसलिए इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है क्योंकि इसमें भी नुकसानदायक केमिकल होते हैं और लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है। पीएम मोदी ने युवाओं से ई-सिगरेट से दूर रहने का आग्रह किया।
इससे पहले उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन की बधाई देकर की। 'मन की बात' शुरू होने से ठीक पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि आज कार्यक्रम के दौरान उनके साथ एक खास मेहमान होंगे, वो कोई और नहीं बल्कि लता मंगेशकर थीं।