Breaking News

गोरखपुर : प्रेमी युगल की मन्दिर में रचाई गयी शादी,परिजनों समेत दर्जनों बनें साक्षी

प्रेमी युगल की मन्दिर में रचाई गयी शादी,परिजनों समेत दर्जनों बनें साक्षी
ए कुमार


गोरखपुर 12 अगस्त 2019 ।।कैम्पियरगंज थाने के बगल सदाशिव मंदिर में प्रेमी युगल के परिजनों की सहमति से ग्राम प्रधान की अगुवाई में दर्जनों लोगों के समक्ष शादी रचाई गयी। बता दे कि क्षेत्र स्थित सूरस गांव के कलान टोला निवासी आदित्य यादव उम्र 21 वर्ष पुत्र रामदरश यादव का अलेनाबाद गांव निवासी सुशीला यादव उम्र 20 वर्ष का बीते एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।दोनों परिवारों को जब जानकारी हुआ तो रामचौरा सूरस गांव के सम्भ्रांत नागरिकों ने अपने मौजूदगी में सदाशिव मंदिर में आकर शादी कराया।इस मौके पर सूरस गाव के पूर्व प्रधान शिव पूजन,बाल गोविंद चौरसिया, श्रीकृष्ण,बंश गोपाल ,संजय मौर्य ,सुशील सिह ,रविन्द्र उपाध्याय,मोहन चौहान ,प्रमोद यादव ,समेत मन्दिर के पुजारी युगल प्रेमी के माता पिता मौजूद थे ।