Breaking News

गोरखपुर :एक बार फिर तार तार हुआ गुरु और शिष्य का रिश्ता - क्लास रूम में छेड़खानी करते शिक्षक सीसी कैमरे में कैद, हुआ गिरफ्तार

क्लास रूम में छेड़खानी करते शिक्षक सीसी कैमरे  में कैद, हुआ गिरफ्तार
ए कुमार



गोरखपुर 7 अगस्त 2019 ।।सहजनवा में एक विद्यालय में उसी विद्यालय के एक क्रिश्चियन अध्यापक द्वारा आठवीं की छात्रा से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है।
छात्रा ने बुधवार को अपने माँ से पूरी बात बताई ।बच्ची के परिजनों ने विद्यालय आकर अपनी बात बताई।पुलिस भी मौके पर पहुची।आरोपी शिक्षक फरार है।विद्यालय में लगे सीसी टीवी की जांच की गयी तो शिक्षक   छेड़खानी करते साफ दिखाई दिया।आरोपी शिक्षक शाहजी  केरल के कुन्नूर का रहने वाला है।अप्रैल माह में विद्यालय में नौकरी करने आया था।पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया  है।



एक बार फिर तार तार हुआ गुरु और शिष्य का रिश्ता


सहजनवां थाना क्षेत्र के कस्बे में सेन्ट जोसेफ स्कूल के एक टीचर ने आज फिर विद्यालय के छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किया छात्राओं ने अपने परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुंचे परिजनों ने प्रबंधक को पीटा ।सूचना का पहुंचे प्रभारी सहजनवा ने छात्राओं से पूछताछ कर रहे हैं ।