एंटी रोमियो टीम द्वारा देवरिया में चलाया गया चेकिंग अभियान
एंटी रोमियो टीम द्वारा देवरिया में चलाया गया चेकिंग अभियान
कुलदीपक पाठक
देवरिया 8 अगस्त 2019 ।।पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी रोमियो चेकिंग अभियान के तहत जनपद देवरिया में समस्त 'एंटी रोमियो टीम' द्वारा आज अपने-अपने क्षेत्रातर्गत विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान टीम प्रभारी व टीम की आरक्षियों द्वारा विद्यालय/ मंदिर/बाजार पार्क में मिलने वाली लड़कीयों/महिलाओं से उनके सुरक्षा के सम्बंध में बात कर उनकी परेशानियां पूछी गई व उनके सुरक्षा के दृष्टिकोण से *'यूपी डायल 100', 'महिला हेल्पलाइन नंबर 1090'* के बारे में उपयोगी जानकारी देकर इन नम्बरों के उपयोग हेतु प्रेरित भी किया गया। जनपद देवरिया में समस्त एंटी रोमियो टीम द्वारा कुल 39 जगह पर 94 व्यक्तियों को चेक किया गया एवं अनावश्यक रूप से पाए गए 13 सोहदों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।
कुलदीपक पाठक
देवरिया 8 अगस्त 2019 ।।पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र के निर्देशन में चलाए जा रहे एंटी रोमियो चेकिंग अभियान के तहत जनपद देवरिया में समस्त 'एंटी रोमियो टीम' द्वारा आज अपने-अपने क्षेत्रातर्गत विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान टीम प्रभारी व टीम की आरक्षियों द्वारा विद्यालय/ मंदिर/बाजार पार्क में मिलने वाली लड़कीयों/महिलाओं से उनके सुरक्षा के सम्बंध में बात कर उनकी परेशानियां पूछी गई व उनके सुरक्षा के दृष्टिकोण से *'यूपी डायल 100', 'महिला हेल्पलाइन नंबर 1090'* के बारे में उपयोगी जानकारी देकर इन नम्बरों के उपयोग हेतु प्रेरित भी किया गया। जनपद देवरिया में समस्त एंटी रोमियो टीम द्वारा कुल 39 जगह पर 94 व्यक्तियों को चेक किया गया एवं अनावश्यक रूप से पाए गए 13 सोहदों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।