Breaking News

देवरिया : मारवाड़ी युवा मंच ने किया अन्नपूर्णा भंडारा का आयोजन

मारवाड़ी युवा मंच ने किया अन्नपूर्णा भंडारा का आयोजन
कुलदीपक पाठक




देवरिया 8 अगस्त 2019 ।। जनपद के मोतीलाल रोड पर श्री अन्नपूर्णा भंडारे का कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया गया। सुबह 8 बजे से लेकर 10:00 बजे तक चले इस भण्डारे में चावल, आलू चने की सब्जी और पेय जल की व्यवस्था की गई थी। जिसमें लगभग 400 राहगीरों  ने प्रसाद ग्रहण किया।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विष्णु भगत ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच इस तरह का आयोजन आगे भी करता रहेगा हमारे संगठन की सोच है कि कोई भी व्यक्त भूखा ना जाए किस सोच को चरितार्थ करते हुए हम लोगों ने भंडारे के आयोजन कर रहे हैं । इस दौरान  मंत्री अनूप लाडिया, कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक गोकुल अग्रवाल,  विवेक कमानी, सौरभ अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, शिवकुमार गोयल, सुब्रत केडिया, अभिषेक गोयल, राहुल पोद्दार, मुरारी खेतान, कन्हैया राजगढ़िया, कन्हैया खेतान अंकित अग्रवाल, नवीन लाठ,  गौरव अग्रवाल आदि लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई ।