Breaking News

नगरा बलिया : टेम्पू पलटने से पांच घायल , चालक गिरफ्तार

टेम्पू पलटने से पांच घायल , चालक  गिरफ्तार
संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया 7 अगस्त 2019 ।। थाना क्षेत्र के गौवापार के समीप नगरा बेल्थरा रोड मार्ग पर बुधवार को दोपहर में टेंपो के असंतुलित होकर पलट जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों के सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा ले आई, जहा घायलों का उपचार किया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत मे लेते हुए टैम्पो को अपने कब्जे मे ले लिया। आरोप है कि टेंपो चालक शराब पीकर तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था।
       बिल्थरारोड से एक बस मे सवार होकर सवारी नगरा के लिए चले थे मालीपुर चट्टी पर आकर बस से उतरकर एक टैम्पो मे बैठ गये। थाना क्षेत्र के गौवापार के समीप तेज रफ्तार टेंपो असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गया। जिससे टेंपो में सवार 45 वर्षीय सरस्वती पत्नी देवचन्द्र निवासी मुड़ेरा थाना रसडा, 40 वर्षीय सीमा देवी पत्नी संजय कुमार निवासी कोटवारी इनकी पुत्री 10 वर्षीय मुस्कान,60 वर्षीय कमली देवी पत्नी बाल चन्द्र गौरा मदनपुरा थाना पकड़ी व उपेन्द्र प्रसाद पुत्र जंग बहादुर मुबारकपुर जुगनू बरेसर गाजीपुर घायल हो गए। आसपास के लोगों के सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आई जहा घायलों का उपचार जारी है। उधर दुर्घटना के बाद टेंपो लेकर भाग रहे चालक को लोगो ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दी।