बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , कब्जे से 01 अदद नाजायज कट्टा 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर , 01 अदद नाजायज तमन्चा व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, चोरी के जेवरात तथा नगद 21500 रूपये, आधार कार्ड व पास बुक बरामद
बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार , कब्जे से 01 अदद नाजायज कट्टा 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर , 01 अदद नाजायज तमन्चा व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, चोरी के जेवरात तथा नगद 21500 रूपये, आधार कार्ड व पास बुक बरामद
बलिया 7 अगस्त 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 06.08.19 को प्रभारी निरीक्षक पकड़ी योगेश यादव, उ0नि0 मेहरे आमल, उ0नि0 भानु प्रताप सिंह और उ0नि0 सरफराज खान थाना सुखपुरा ,मय हमराह ने बाबा मंदिर रतसी मेहमापुर के पास मुखबीर की सूचना कि ग्राम- छित्तूपाली व ग्राम उकछी में चोरी करने वाले सभी चोर फतपुरा नहर पुलिया के पास मौजूद है, कही चोरी करने के लिए ईकट्ठा है, इस सूचना पर विश्वास करके संयुक्त पुलिस टीम फतपुरा नहर पुलिया से कुछ दूर पहले वाहन खड़ा कर दबे पाँव पुलिया के पास पहुंचे जैसे ही टार्च जलाकर टोका गया कि लोग भागने लगे, कि घेरकर आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर दिनांक 07/08/2019 को समय करीब 03.30 AM पाँचों लोगो को पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः (1) विरेन्द्र मुसहर पुत्र द्वारिका मुसहर ग्राम- रतसी मेहमापुर थाना- पकड़ी, जनपद- बलिया (2) बाबू लाल मुसहर पुत्र मक्खन मुसहर ग्राम- ईसारी सलेमपुर थाना नगरा जनपद बलिया (3) पारस मुसहर पुत्र हरि मुसहर ग्राम पतनारी थाना- उभाँव, जनपद बलिया (4) कमलेश मुसहर पुत्र स्व0 धनेश्वर मुसहर उर्फ भूतनाथ ग्राम- ससना थाना सादात जनपद गाजीपुर (5) राजकुमार मुसहर उर्फ बाली पुत्र स्व0 बांगुर मुसहर ग्राम- कोइरिया (सईसड़) थाना दिनाशा जिला रोहतास (बिहार) बताये। भागने का कारण पूछने पर बताये कि साहब हम लोग चोरी करने के लिए इकठ्ठा थे, इसी कारण डर कर भागने लगे। बारी-बारी जामा तलाशी ली गयी तो विरेन्द्र मुसहर के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 2250 रूपये नगद बरामद हुआ। बाबू लाल मुसहर के पास से एक अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 1850 रू0 नगद बरामद हुआ। पारस मुसहर के पास से 2300 रू0 नगद, कमलेश मुसहर के पास से 2200/ रू0 नगद बरामद हुआ, तथा राजकुमार मुसहर उर्फ बाली के पास से 1900/ रू0 नगद बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि साहब हम पाँचों लोगो का एक गैंग है, हम लोग मिलकर चोरी करते है, हम लोग घरों में छत से तथा दरवाजा का ताला तोड़कर घर में घुसकर बक्से व अटैची व आलमारी का ताला तोड़कर चोरी करते है, तथा चोरी किये हुए माल को अपने एक साथी शत्रुधन प्रसाद वर्मा पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद ग्राम- नायकडीह हाल्ट थाना- दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को ले जाकर देते है। इनके निशानदेही पर 11000/ रूपये नगद तथा जेवरात पीली धातु कंगन 2 अदद, बाल झाला 01 अदद, हाथ पलानी 2 जोड़ी, हाफ पेटी एक अदद, कान का 02 टप्स, एक अदद अंगुठी अदद, 08 अदद जिउतिया, तथा सफेद धातु की 01 अदद अंगुठी नगदार, 09 अदद जिउतिया, 03 अदद लाकेट, सफेद धातु 03 जोड़ी पायल व हनुमान जी की मुर्ति 01 अदद तथा भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक, आधार कार्ड बरामद हुआ।
इस सम्बन्ध में थाना पकड़ी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- विरेन्द्र मुसहर पुत्र द्वारिका मुसहर निवासी ग्राम- रतसी मेहमापुर थाना- पकड़ी, जनपद- बलिया
2-बाबू लाल मुसहर पुत्र मक्खन मुसहर निवासी ग्राम- ईसारी सलेमपुर थाना नगरा जनपद बलिया
3-पारस मुसहर पुत्र हरि मुसहर निवासी ग्राम पतनारी थाना- उभाँव, जनपद बलिया
4-कमलेश मुसहर पुत्र स्व0 धनेश्वर मुसहर उर्फ भूतनाथ निवासी ग्राम- ससना थाना सादात जनपद गाजीपुर
5-राजकुमार मुसहर उर्फ बाली पुत्र स्व0 बांगुर मुसहर निवासी ग्राम- कोइरिया (सईसड़) थाना दिनाशा जिला रोहतास।
6- शत्रुधन प्रसाद वर्मा पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम नायकडीह हाल्ट दुल्लहपुर गाजीपुर।
अभियुक्त बाबू लाल मुसहर पुत्र मक्खन मुसहर का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 201/16 धारा 380,457 थाना नगरा जनपद बलिया।
बरामदगीः-
1- एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- एक अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12
3-21500 रूपये नगद
4- चोरी के जेवरात
5- आधार कार्ड, पास बुक
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1- योगेश यादव प्रभारी निरीक्षक पकड़ी मय हमराह।
2- उ0नि0 मेहरे आमल थाना पकड़ी बलिया।
3-उ0नि0 भानु प्रताप सिंह थाना पकड़ी बलिया।
4- उ0नि0 सरफराज खान थाना सुखपुरा बलिया
बलिया 7 अगस्त 2019 ।।
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिनांक 06.08.19 को प्रभारी निरीक्षक पकड़ी योगेश यादव, उ0नि0 मेहरे आमल, उ0नि0 भानु प्रताप सिंह और उ0नि0 सरफराज खान थाना सुखपुरा ,मय हमराह ने बाबा मंदिर रतसी मेहमापुर के पास मुखबीर की सूचना कि ग्राम- छित्तूपाली व ग्राम उकछी में चोरी करने वाले सभी चोर फतपुरा नहर पुलिया के पास मौजूद है, कही चोरी करने के लिए ईकट्ठा है, इस सूचना पर विश्वास करके संयुक्त पुलिस टीम फतपुरा नहर पुलिया से कुछ दूर पहले वाहन खड़ा कर दबे पाँव पुलिया के पास पहुंचे जैसे ही टार्च जलाकर टोका गया कि लोग भागने लगे, कि घेरकर आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर दिनांक 07/08/2019 को समय करीब 03.30 AM पाँचों लोगो को पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः (1) विरेन्द्र मुसहर पुत्र द्वारिका मुसहर ग्राम- रतसी मेहमापुर थाना- पकड़ी, जनपद- बलिया (2) बाबू लाल मुसहर पुत्र मक्खन मुसहर ग्राम- ईसारी सलेमपुर थाना नगरा जनपद बलिया (3) पारस मुसहर पुत्र हरि मुसहर ग्राम पतनारी थाना- उभाँव, जनपद बलिया (4) कमलेश मुसहर पुत्र स्व0 धनेश्वर मुसहर उर्फ भूतनाथ ग्राम- ससना थाना सादात जनपद गाजीपुर (5) राजकुमार मुसहर उर्फ बाली पुत्र स्व0 बांगुर मुसहर ग्राम- कोइरिया (सईसड़) थाना दिनाशा जिला रोहतास (बिहार) बताये। भागने का कारण पूछने पर बताये कि साहब हम लोग चोरी करने के लिए इकठ्ठा थे, इसी कारण डर कर भागने लगे। बारी-बारी जामा तलाशी ली गयी तो विरेन्द्र मुसहर के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 2250 रूपये नगद बरामद हुआ। बाबू लाल मुसहर के पास से एक अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 1850 रू0 नगद बरामद हुआ। पारस मुसहर के पास से 2300 रू0 नगद, कमलेश मुसहर के पास से 2200/ रू0 नगद बरामद हुआ, तथा राजकुमार मुसहर उर्फ बाली के पास से 1900/ रू0 नगद बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि साहब हम पाँचों लोगो का एक गैंग है, हम लोग मिलकर चोरी करते है, हम लोग घरों में छत से तथा दरवाजा का ताला तोड़कर घर में घुसकर बक्से व अटैची व आलमारी का ताला तोड़कर चोरी करते है, तथा चोरी किये हुए माल को अपने एक साथी शत्रुधन प्रसाद वर्मा पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद ग्राम- नायकडीह हाल्ट थाना- दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को ले जाकर देते है। इनके निशानदेही पर 11000/ रूपये नगद तथा जेवरात पीली धातु कंगन 2 अदद, बाल झाला 01 अदद, हाथ पलानी 2 जोड़ी, हाफ पेटी एक अदद, कान का 02 टप्स, एक अदद अंगुठी अदद, 08 अदद जिउतिया, तथा सफेद धातु की 01 अदद अंगुठी नगदार, 09 अदद जिउतिया, 03 अदद लाकेट, सफेद धातु 03 जोड़ी पायल व हनुमान जी की मुर्ति 01 अदद तथा भारतीय स्टेट बैंक का पासबुक, आधार कार्ड बरामद हुआ।
इस सम्बन्ध में थाना पकड़ी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1- विरेन्द्र मुसहर पुत्र द्वारिका मुसहर निवासी ग्राम- रतसी मेहमापुर थाना- पकड़ी, जनपद- बलिया
2-बाबू लाल मुसहर पुत्र मक्खन मुसहर निवासी ग्राम- ईसारी सलेमपुर थाना नगरा जनपद बलिया
3-पारस मुसहर पुत्र हरि मुसहर निवासी ग्राम पतनारी थाना- उभाँव, जनपद बलिया
4-कमलेश मुसहर पुत्र स्व0 धनेश्वर मुसहर उर्फ भूतनाथ निवासी ग्राम- ससना थाना सादात जनपद गाजीपुर
5-राजकुमार मुसहर उर्फ बाली पुत्र स्व0 बांगुर मुसहर निवासी ग्राम- कोइरिया (सईसड़) थाना दिनाशा जिला रोहतास।
6- शत्रुधन प्रसाद वर्मा पुत्र स्व0 विश्वनाथ प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम नायकडीह हाल्ट दुल्लहपुर गाजीपुर।
अभियुक्त बाबू लाल मुसहर पुत्र मक्खन मुसहर का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 201/16 धारा 380,457 थाना नगरा जनपद बलिया।
बरामदगीः-
1- एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2- एक अदद तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12
3-21500 रूपये नगद
4- चोरी के जेवरात
5- आधार कार्ड, पास बुक
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1- योगेश यादव प्रभारी निरीक्षक पकड़ी मय हमराह।
2- उ0नि0 मेहरे आमल थाना पकड़ी बलिया।
3-उ0नि0 भानु प्रताप सिंह थाना पकड़ी बलिया।
4- उ0नि0 सरफराज खान थाना सुखपुरा बलिया