Breaking News

योगी जी देखिये बलिया पुलिस का इंसाफ : 24 घण्टे पहले मार खाये पीड़ितों का न किया एफआईआर दर्ज न कराया इलाज , गड़वार थाने का मामला

योगी जी देखिये बलिया पुलिस का इंसाफ : 24 घण्टे पहले मार खाये पीड़ितों का न किया एफआईआर दर्ज न कराया इलाज , गड़वार थाने का मामला
मधुसूदन सिंह


बलिया 9 अगस्त 2019 ।। प्रदेश सरकार के मुखिया योगी जी और डीजीपी साहब प्रत्येक दिन यूपी की जनता को भरोसा दिला रहे है कि प्रदेश में अब कानून का राज है , अपराध करने वाले बच नही सकते है । लेकिन अगर पीड़ित गरीब और प्रताणित करने वाले दबंग हो तो पुलिस कैसे पीड़ितों को न्याय दिलाती है इसका नजारा बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव की घटना को देखने से मिल जायेगा । जहां एक गरीब महिला को नाली सफाई करने के कारण लगभग 20 लोग (महिला पुरुष दोनों) साथ घुसो और ईट से मारकर बुरी तरह बुधवार की शाम 6 बजे घायल कर देते है , बचाने गये पति और पुत्र को भी घायल कर देते है लेकिन बलिया की गड़वार पुलिस है कि न तो पीड़ितों का इलाज ही कराती है , न ही एफआईआर लिखती है । घटना के 24 घण्टे बाद भी गुरुवार को थाने के चबूतरे पर घायल महिला कराह रही है लेकिन पीड़िता के पति की माने तो एसओ साहब समझौता कराने का दबाव तो बना रहे है लेकिन आरोपियों को हिरासत में लेने की जहमत नही उठा रहे है , क्योकि जनाब यह असहाय और दबंगो के बीच का जो मामला है ।
 पीड़ित तीनो घायल थाने में दर्द से कराह रहे है लेकिन जिन हुक्मरानों को शासन से पीड़ितों को न्याय दिलाने , सुरक्षा दिलाने के लिये वर्दी दी है , वे तो इंसानियत को शर्मसार करते हुए गरीब की पीड़ा की पीड़ा की परवाह किये बिना अपने चेम्बर में अपने दरबारियों के साथ दरबार लगा रहे है ।
 वही बलिया जिला अस्पताल में इन पीड़ितों को इलाज न मुहैया कराते हुए डॉक्टरों ने भी अपने कर्तव्य का निर्वहन नही किया है । इनके इलाज को पुलिस के न होने के कारण , न करना डॉक्टरी पेशे को कलंकित करने वाला कृत्य है । होना यह चाहिये था कि डॉक्टर साहब को अस्पताल पहले रोगियों का इलाज करना चाहिये था , उसके बाद अस्पताल में स्थापित पुलिस चौकी को इसकी सूचना देकर मेडिकल की प्रक्रिया पूरी करानी चाहिये थी जो नही की गई । सवाल यह उठता है कि क्या किसी गंभीर हालत के रोगी का इलाज इस लिये नही किया जा सकता है कि उसके साथ पुलिस नही है ? यह सवाल जिला अस्पताल के डॉक्टर से पूंछना चाहिये ।
पीड़ित महिला का पति व घायल का बयान