Breaking News

बलिया : ऑफिसर्स क्लब परिसर के तीन सागौन के पेड़ों की नीलामी 17 अगस्त को

ऑफिसर्स क्लब परिसर के तीन सागौन के पेड़ों की नीलामी 17 अगस्त को 

बलिया 9 अगस्त 2019 ।। सर्वसाधारण को सूचित करते हुए अपर जिला अधिकारी रामआसरे ने बताया है कि ऑफिसर्स क्लब परिसर में तीन सागौन के पेड़ आधी/बरसात में गिर गए हैं। जिनकी नीलामी 17 अगस्त अपराह्न 04 बजे अपर जिलाधिकारी के न्यालय स्थित विश्राम कक्ष में उनकी देखरेख में होगी। जिसमें इच्छुक व्यक्ति भाग ले सकते हैं। धरोहर की धनराशि रुपये एक हजार धरोहर की धनराशि जमा कर नीलामी के पूर्व जिसे नीलाम स्वीकृत न होने की दशा में वापस किया जा सकता है जमा कर कोई भी व्यक्ति नीलामी में भाग ले सकता है। जिसकी बोली सर्वोच्च होगी, उसके पक्ष में नीलामी स्वीकृत हो सकती है। गिरे हुए पेड़ों का निरीक्षण क्लब परिसर में आकर किया जा सकता है। नीलाम स्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार अधोहस्ताक्षरी को सुरक्षित होगा।