Breaking News

दुबेछपरा बलिया : बी0 ए0 प्रथम वर्ष और एम0 ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश का अंतिम अवसर, पांचवी वरीयता सूची की गई चस्पा

 बी0 ए0 प्रथम वर्ष और एम0 ए0 प्रथम वर्ष में प्रवेश का अंतिम अवसर, पांचवी वरीयता सूची की गई चस्पा

दुबेछपरा बलिया 9 अगस्त 2019 ।।
अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, बलिया में बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पंचम वरीयता(मेरिट) सूची महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है तथा महाविद्यालय के सूचनापट्ट पर चस्पा कर दी गई है । प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी 10-08-2019 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक  प्रवेश/काउंसिलिंग  कराना सुनिश्चित करें । काउंसिलिंग में शामिल न होने वाले अभ्यर्थियों की दावेदारी स्वतः निरस्त समझीं  जायेगी ।परास्नातक (भूगोल)समस्त छात्र-छात्रा जिन्होंने आन-लाइन आवेदन किया है और प्रवेश नहीं लिया है, उनके लिए भी यहीं अंतिम अवसर हैं ।