स्व विजय बहादुर सिंह को पांचवी पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि , मुख्य अतिथि ने किया वृक्षारोपण
स्व विजय बहादुर सिंह को पांचवी पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि , मुख्य अतिथि ने किया वृक्षारोपण
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 11 जुलाई 2019 ।। क्षेत्र के हब्सापुर गांव में शिक्षाविद एवं रामलीला समिति के संस्थापक स्व विजय बहादुर सिंह की पांचवीं पुण्य तिथि बुधवार को सायंकाल मनाई गई। पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुधाकर सिंह ने स्व सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं वृक्षारोपण कर किया। इसके बाद दर्जनों लोगो ने स्व सिंह के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुधाकर सिंह ने कहा कि स्व विजय बहादुर सिंह एक नेक, ईमानदार एवं मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे। शिक्षाजगत से जुड़ा होने के कारण वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। वे कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं करते थे।कहे कि स्व सिंह की कमियों को पूरा नहीं किया जा सकता। वहीं सहकारी चीनी मिल के निदेशक चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि स्व विजय बहादुर सिंह ने गांव में रामलीला समिति की स्थापना कर एक ऐतिहासिक कार्य किए, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस मौके पर उनकी स्मृति में अतिथियों ने पौधारोपण भी किया। पुण्यतिथि समारोह को धर्मेन्द्र सिंह, प्रधान विजय शंकर यादव,पूर्व प्रधान सत्येंद्र बहादुर प्रह्लाद सिंह , मनोज सिंह ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता रविन्द्र सिंह एवं संचालन आनन्द यादव ने किया। स्व सिंह के पुत्र विजेंद्र सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

