Breaking News

नरही बलिया : पहले सूखा ,अब मूसलाधार बरसात ने सब्जी की खेती करने वाले किसानों को किया बर्बाद


 पहले सूखा ,अब मूसलाधार बरसात ने सब्जी की खेती करने वाले किसानों को किया बर्बाद
ओपी राय



नरही ( बलिया) 11 जुलाई 2019 ।।
 प्रकृति के आगे किसी का  बस नहीं चलता है चाहे आदमी लाख प्रयास कर ले । अभी चंद दिनो पहले ही लोग इंद्र भगवान की ओर टक टकी लगाए थे कि अगर कुछ बारिश हो जाती तो खरीफ की फसल की बुवाई शुरू हो जाती और धान की नर्सरी पड़ती लेकिन इंद्र भगवान ने भी अब तो हद ही कर दी है,  बुधवार की शाम से ही  रिमझिम ,झमझम और झमाझम मुसलाधार बारिश कराके  गडहाँचल के किसानों की कमर ही तोड़ दी है । कई जगह खरीफ की फसल में पानी अधिक लग जाने से खेती पूरी तरह जलमग्न हो चुका है और पूरी तरह फसल बर्बाद होचुकी है। विशेषकर सब्जी की खेती करने वालों को इस बरसात ने तबाह कर दी है। बैंगन की फसल डूब जाने से किसानो के पेशानी पर बल पड़ना स्वाभाविक है। कई किसान तो पेशगी पर खेत  लेकर सब्जी की खेती किए हैं। सब्जी की खेती करने वालों  किसान सूर्यनाथ यादव, मुन्ना यादव, धनंजय, सरल राजभर, मंगला यादव, जगन्नाथ यादव सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि कड़ी मेहनत पर फसल तैयार किए थे, पहले तो रेट नहीं मिलता अब रेट कुछ बढ़िया हुआ था ।तो प्रकृति का कहर ही टूट पड़ा इस मूसलाधार बारिश ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है।