Breaking News

बलिया : सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में भी बच्चो को मिले ड्रेस , की मांग वाला पत्रक सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल को सौपा, उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने सौपा

सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में भी बच्चो को मिले ड्रेस , की मांग वाला पत्रक सदर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल को सौपा, उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने सौपा




बलिया 13 जुलाई 2019 ।। उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय वरिष्ट उपाध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय “कान्हजी”के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल बलिया नगर के विधायक मा० श्री आनन्द स्वरूप शुक्ल से मिल कर  एक पत्रक सौंपा जिसमे प्रदेश के सहायता प्राप्त जूनियर हई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को मिलने वाले निःशुल्क ड्रेस शासन द्वारा बन्द किए जाने पर उत्पन्न स्थिति से अवगत कराय पत्रक में कहा गया कि सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलो में पढ़ने वाले बच्चें भी परिषद द्वारा संचालित बच्चों की ही भाँति हैं।और वैसे ही परिवेश से आते है।बच्चों के साथ भेद-भाव करने से उनका मन कुंठित होगा जो एक स्वक्ष समाज के निर्माण में बाधा बनेगा।जब शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू है तो  १४ वर्ष तक के बचो में भेद करना भी अपराध हैं। विधायक जी ने आश्वासन दिया कि मैं मा० मुख्यमंत्रीजी एवं बेसिक शिक्षा मंत्री जी से इस सम्बंध बे बात करूँगा।और प्रयास करूँगा कि सहायता प्राप्त विद्यालय के छात्रों को भी निःशुल्क ड्रेस मिले।
     इस अवसर पर अरविन्द राय,अशोक केशरी,राजेंद्र चौधरी,सत्य प्रकाश,देवेंद्र सिंह अमित सिंह धीरेन्द्र राय ,दिनानाथ पाल,दिलीप सिंह,अनील उपाध्याय,कमलेश तिवारी,अक्षयवर चौबे,रजनीश उपाध्याय,संतोष प्रजापति, शैलेश चौबे,कोशलेंद्र पाठक,रविशंकर गुप्ता।आदि शिक्षक बन्धु उपस्थित रहे।