प्रयागराज : 2022 की यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिये परीक्षा केंद्रों की संख्या पहुंची 28 हजार के पार ,इस वर्ष 1011 नये विद्यालयों को मिली स्वीकृति
प्रयागराज : 2022 की यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिये परीक्षा केंद्रों की संख्या पहुंची 28 हजार के पार ,इस वर्ष 1011 नये विद्यालयों को मिली स्वीकृति
ए कुमार
प्रयागराज 13 जुलाई 2019 ।।
2022 की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 1011 स्कूलों को मिली मान्यता
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 1011 स्कूलों को मिली मान्यता
कई स्कूलों को विषय व वर्ग की भी दी गई है मान्यता, पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों की मान्यता सूची बोर्ड की वेबसाइट पर है अपलोड,
प्रयागराज के 320, वाराणसी के 215, मेरठ 211, बरेली 109 और गोरखपुर के 156 स्कूलों की मान्यता स्वीकृत,
2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों की संख्या 28 हजार से अधिक हो गई है,
बोर्ड ने जनवरी में ही स्क्रीनिंग के बाद मान्यता के लिए शासन को भेजा था प्रस्ताव,
छह महीने तक अनुमति का प्रकरण लटका रहा,
इसके चलते आवेदन करने वाले स्कूलों को हो रही थी समस्या, कक्षा 9 व 11 में बच्चों के प्रवेश की तारीख 5 अगस्त है,
स्कूल प्रबंधन को प्रवेश के लिए एक महीने का भी समय नहीं मिल सका है,
नियमानुसार एक अप्रैल 2019 को सत्र शुरू होने के पहले ही मान्यता आदेश हो जाने चाहिए थे जारी,
लेकिन स्कूल खुलने के तीन महीने बाद मान्यता आदेश हो सका जारी।
ए कुमार
प्रयागराज 13 जुलाई 2019 ।।
2022 की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 1011 स्कूलों को मिली मान्यता
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 1011 स्कूलों को मिली मान्यता
कई स्कूलों को विषय व वर्ग की भी दी गई है मान्यता, पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों की मान्यता सूची बोर्ड की वेबसाइट पर है अपलोड,
प्रयागराज के 320, वाराणसी के 215, मेरठ 211, बरेली 109 और गोरखपुर के 156 स्कूलों की मान्यता स्वीकृत,
2022 की बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों की संख्या 28 हजार से अधिक हो गई है,
बोर्ड ने जनवरी में ही स्क्रीनिंग के बाद मान्यता के लिए शासन को भेजा था प्रस्ताव,
छह महीने तक अनुमति का प्रकरण लटका रहा,
इसके चलते आवेदन करने वाले स्कूलों को हो रही थी समस्या, कक्षा 9 व 11 में बच्चों के प्रवेश की तारीख 5 अगस्त है,
स्कूल प्रबंधन को प्रवेश के लिए एक महीने का भी समय नहीं मिल सका है,
नियमानुसार एक अप्रैल 2019 को सत्र शुरू होने के पहले ही मान्यता आदेश हो जाने चाहिए थे जारी,
लेकिन स्कूल खुलने के तीन महीने बाद मान्यता आदेश हो सका जारी।

