Breaking News

मालीपुर बलिया : झांसा देकर दो जालसाज ढाई लाख के जेवर लेकर हुए फरार , पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर तीन थाने की पुलिस जुटी जांच में


 झांसा देकर दो जालसाज ढाई लाख के जेवर लेकर हुए फरार , पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर तीन थाने की पुलिस जुटी जांच में

मालीपुर बलिया 13 जुलाई 2019 ।। उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर बाजार स्थित एक आभूषण की दुकान से शनिवार को सायंकाल दो व्यक्तियों द्वारा लगभग ढाई लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित दुकानदार की सूचना पर उभांव पुलिस के साथ साथ नगरा व भीमपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा के पी सिंह भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
  उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर बाजार में रामप्रकाश वर्मा की आभूषण की दुकान है। शनिवार को सायंकाल दो व्यक्ति आभूषण की दुकान पर पहुंचे और लगभग ढाई लाख रुपए के सोने व चांदी के आभूषणों का वजन कराएं तथा दुकानदार से आभूषणों का हिसाब करने के लिए कहे। दुकानदार आए हुए व्यक्तियों के सामने आभूषण रखकर पीछे रखे लाकर से कुछ निकालने लगा। इतने में मौका पाते ही दोनों व्यक्ति आभूषण लेकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने आसपास के लोगो को घटना की जानकारी देने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसड़ा के साथ ऊभाव, नगरा व भीमपुरा कि पुलिस मौके पर पहुंच गई। पीड़ित दुकानदार ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है।