Breaking News

बलिया :बीएसए ने की ओम प्राथमिक विद्यालय डिहवा की मान्यता रद्द ,आदेश पर आजतक नही हुई कार्यवाई


 बलिया :बीएसए ने की ओम प्राथमिक विद्यालय डिहवा की मान्यता रद्द,आदेश पर आजतक नही हुई कार्यवाई
संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया 5 जुलाई 2019 ।। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बलिया ने डिहवा स्थित ओम प्राथमिक विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरित कर इस विद्यालय के छात्र छात्राओं का नामांकन नजदीकी परिषदीय या मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कराकर अवगत कराने का आदेश एबीएसए को दिया है। बीएसए के आदेश का अनुपालन नहीं होने पर याचिकाकर्ता उमेश पांडेय ने आला अफसरों का ध्यान आकर्षित किया है।
         क्षेत्र के नरही निवासी उमेश कुमार पाण्डेय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल किया है कि अराजी नंबर 100 रकबा 0.405 हेक्टेयर में ओम प्राथमिक विद्यालय से इंटर मीडिएट कालेज तक संचालित है। जबकि फर्जी भूमि सम्बन्धी अभिलेखों को संलग्न कर विद्यालय की मान्यता प्राप्त कर लिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर बीएसए ने त्रिस्तरीय जांच समिति गठित किया था।समिति जांच में शिकायत को सही पाई और अपनी अख्या बीएसए को भेज दी। बीएसए ने त्रिस्तरीय कमेटी की आख्या को सहायक शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मण्डल को भेज दिया और आख्या भेजने के बाद 28 जून को विद्यालय की मान्यता निरस्त कर दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा ने बताया कि आदेश की कापी अभी मिली नहीं है। आदेश की कापी मंगवा कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।