नगरा में नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत "डरे नही सहे नही " व " चुप्पी तोड़ो अब तो बोलो " नामक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया 5 जुलाई 2019 ।। नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत नगरा पुलिस ने जनता इंटर कॉलेज में बालिकाओं को डरे नही सहे नही का नारा देकर कार्यक्रम का शुरुआत किया ।इस दौरान बढ़ रही छेड़खानी की घटनाओं एवम उससे उपाय को लेकर बालिकाओं के साथ संवाद भी किया ।बालिकाओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिया ।
सरकार के मंशा स्वरूप बालिकाओ को जागरुक करने के प्रयास के तहत जनता इंटर कॉलेज नगरा मे पुलिस ने बालिकाओं को कहा कि चुप्पी तोड़ो अब तो बोलो का कार्यक्रम के तहत सैकड़ो बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया एवम उनसे भी आसपास के महिलाओं एवं बच्चियों को जागरूक करने की सलाह दी । इस दौरान थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय ने कहा कि छेड़खानी एवं महिलाओं पर अत्याचार एक सामाजिक अभिशाप है। इसको समाप्त करना है।जिसमे बालिकाओं का सहयोग अतिआवश्यक है। उन्होंने कहा की वह बाते न माने जिससे आपके सम्मान को चोट पहुँचता हो,चाहे आपके परिवार का ही सदस्य क्यो न कह रहा हो अगर वह समाज का डर या अपनी बेइज्जती की बात कह आपको छेड़खानी की बात दबाने की बात कहते हो तो उसको न माने ,नही तो आये दिन बड़ी घटनाएं हो सकती है। कहा कि अब आप सबको समाज की आवाज बनना है ,इसलिये अब आप सब को न डरना है न सहना है ।कारण आपके साथ 24 घण्टे पुलिस आपके सहयोग के लिए खड़ी है । तमाम घटनाओं का जिक्र एवं उसके परिणाम को बताते हुए उनसे किसी भी परेशानी को निडर होकर कहने की सलाह दी । उसके बाद बालिकाओं द्वारा सवालों का अंबार लग गया जिसका बखूबी उत्तर भी थानाध्यक्ष ने दिया। घंटो चले संवाद के बाद उनको महिला हेल्प लाइन एवं पुलिस सहायता के नंबरो के साथ अपना नम्बर भी साझा किया।इस दौरान पुलिस बालिकाओं से कुछ सवाल किया कि पढ़ने आते समय रास्ते मे हो रही समस्याओं का भी जिक्र किया।कार्यक्रम के दौरान महिला कांस्टेबल निकुंभला एवम जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश चंद पांडेय,अशोक कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह,राकेश कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह. अखिलेश कुमार सिंह सहित अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।