बलिया : थप्पड़मार विधायक के खौफ से पीड़ित कर्मचारी ने साधी चुप्पी , एक्सईएन लोक निर्माण भी मौन , डीएम ने की घटना की जांच



 थप्पड़मार विधायक के खौफ से पीड़ित कर्मचारी ने साधी चुप्पी , एक्सईएन लोक निर्माण भी मौन , डीएम ने की घटना की जांच

बलिया 5 जुलाई 2019 ।। अपने फिजिकल एटैक के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के बेल्थरा रोड के थप्पड़ मार विधायक धनंजय कन्नौजिया एक बार फिर चर्चा में है । बता दे कि गुरुवार की देरशाम लोक निर्माण भवन के डाक बंगले पर पहुंचे बेल्थरा विधायक को जब चौकीदार ने बताया कि एक भी कमरा खाली नही है , सभी कमरे माननीय उच्च न्यायालय के माननीय जज साहबो के लिये आरक्षित है , यह सुनते ही विधायक जी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और तुरंत चौकीदार को झापड़ रसीद कर दिया । जब यह घटना मीडिया की सुर्खियों में आया तो विधायक जी ने कमजोर लाचार पीड़ित से समझौता कर लिया । जबकि इसके पहले ही पीड़ित और चश्मदीद का बयान मीडिया में चलने लगा था । आज इस घटना की जांच के लिये खुद जिलाधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगरौता डाक बंगला पहुंचकर बयान लिये । सूत्रों की माने तो घटना को जाने दीजिये, छोड़ दीजिये ,जैसे शब्द कहने पर पीड़ित को डांट भी पड़ी । आलम यह है कि विधायक के खौफ से पीड़ित ने जहां गूंगी साध ली है वही अधिशाषी अभियंता भी कुछ भी कहने से मना कर दिये ।
हमेशा सुर्खियों में रहते है विधायक धनंजय कन्नौजिया
लोक निर्माण विभाग के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को थप्पड़ मारने वाले बिल्थरारोड के भाजपा विधायक धनन्जय कन्नौजिया अपने बदमिजाज कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा करते हैं ।
  ब्रिटेन में उच्च शिक्षा ग्रहण करने का दावा करने वाले विधायक कन्नौजिया विधानसभा चुनाव के ऐन वक्त भाजपा में सम्मिलित हुए । सैनिक पिता व शिक्षक माता के पुत्र धनन्जय भाग्यशाली हैं कि उनको पहली बार ही भाजपा ने टिकट दे दिया तथा मोदी लहर में चुनाव जीत गये । चुनाव जीतने के बाद से ही विधायक कन्नौजिया अपने कतिपय क्रियाकलापों को लेकर सुर्खी बटोरते रहे हैं । भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ इनकी हमेशा से ही अनबन होती रही है । नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता से भी इनका लंबे समय तक अदावत रहा है । सरस्वती शिशु मंदिर के एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के स्थानीय नेता विनय सिंह से इनका संघर्ष चर्चा में रहा है । बिल्थरारोड स्थित उच्चीकृत स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जी पी चौधरी को उनके कार्यालय में पिटाई करने का मामला जेरे बहस रहा है । तत्कालीन जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के मध्यस्थता के बाद तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के सरकारी आवास पर विधायक ने माफी मांगकर मामला खत्म किया था । एक स्थानीय समाचार पत्र के पत्रकार अरविंद यादव को एक घटिया निर्माण कार्य की रिपोर्टिंग करते समय अपशब्द देने के मामले में भी इन्होंने क्षमायाचना कर मामला समाप्त किया था । सत्ता मद में चूर विधायक कन्नौजिया ने गुरुवार को जिस तरह लोक निर्माण विभाग के एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया , उससे एक बार फिर इनकी बदमिजाज कार्य शैली चर्चा का विषय बनी हुई है ।





Post Comment