Breaking News

लखनऊ : उन्नाव गैंगरेप पीड़िता दुर्घटना प्रकरण में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का बयान---दोनों मरीजों की कंडीशन अभी स्टेबल

लखनऊ : उन्नाव गैंगरेप पीड़िता दुर्घटना प्रकरण में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का बयान---दोनों मरीजों की कंडीशन अभी स्टेबल 
ए कुमार

लखनऊ 30 जुलाई 2019 ।।
दोनों मरीजों की कंडीशन अभी स्टेबल है, दोनों की कंडीशन में किसी प्रकार की कोई अपडेट अभी नहीं है, दोनों मरीज अभी भी वेंटिलेटर पर है l

 मेडिकल कॉलेज की ओर से साफ किया गया है कि अभी तक अस्पताल और मरीज के परिजनों का जितना भी खर्च हुआ है और आगे जितना भी खर्च होगा सबका ध्यान सरकार रखेगी

जितने भी डॉक्टर की आवश्यकता होगी चाहे वह भारत के किसी भी कोने से बुलाने की जरूरत पड़े बुलाया जाएगा l

पीड़िता और वकील के परिवार से बात हुई है उन्होंने इलाज से पूरी संतुष्टि जाहिर की है l

पीड़िता के चाचा जो रायबरेली जेल में  हैं उनकी परवल स्वीकृत हो चुकी है l

जैसे ही आदेश हाईकोर्ट में अपलोड होगा हम आगे की व्यवस्था करवा देंगे l

जैसे ही आदेश हो जाएगा एंबुलेंस बुलाई जाएगी और बॉडी जहां भेजनी होगी वहां के लिए रवाना कर दी जाएगी l