Breaking News

गोरखपुर : सीटेट के परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़,जाम व परीक्षा केन्द्रों की मनमानी से छूटी परीक्षाएं

सीटेट के परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़,जाम व परीक्षा केन्द्रों की मनमानी से छूटी परीक्षाएं
ए कुमार


गोरखपुर 7 जुलाई 2019 ।। महानगर के तमाम गैर सरकारी विद्यालयों में सीटीईटी  की परीक्षा आयोजित थी । शहर के  विभिन्न विद्यालयों को  परीक्षा केंद्र बनाया गया था। कुल परीक्षा केंद्र करीब 112 जगहों पर बनाया गया था। परीक्षा देने के  लिए परीक्षार्थी  शहर के अलावा अन्य जिलों व ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी संख्या में आए हुए थे। सुबह प्रातः 9:30 बजे से सीटी ईटी की परीक्षा होनी थी। परीक्षा देने आए इन परीक्षार्थियों के कारण सुबह से ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भयंकर रूप से जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक कंट्रोल शुचारू रूप से नहीं हो पाने के कारण भीषण जाम से काफी दिक्कतें हुई, लोग हकलान हुए और ट्राफिक विभाग और प्रशासन को कोसते रहे कि  मुख्यमंत्री के शहर प्रवास के दौरान अगर ऐसी स्थिति बनी हुई है , तो बाकी के दिनों में ट्रैफिक विभाग किस बात को लेकर  अपनी बड़ाई करते हुए खुद ही मुंह मिया मिट्ठू बनता है। केवल अपनी पीठ थपथपाने के अलावा विभाग की कोई भी सकारात्मक पहल देखने को नहीं मिल रही है।
वहीं परीक्षा केन्द्रों की मनमानी से गेट नहीं खुलने से परीक्षार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।तमाम परीक्षार्थियों की परीक्षाएं छूट गयी।जगह जगह हंगामा हुआ।