आरा : पत्रकार और समाज , विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन ,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, बिहार आरा ईकाई ने किया आयोजन
आरा : पत्रकार और समाज , विषयक संगोष्ठी का हुआ आयोजन ,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, बिहार आरा ईकाई ने किया आयोजन
आरा (बिहार) 7 जुलाई 2019 ।। गीता महिला उत्थान समिति, राजेंद्रनगर के सभागार में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, बिहार आरा ईकाई के तत्वावधान में संगोष्ठी "पत्रकार और समाज" विषय पर आयोजित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा भगवान प्रसाद उपाध्याय( संपादक साहित्य अंजलि प्रभा )थे। अध्यक्षता राष्टीय संगठन सचिव डा बिमलेश कुमार व मंच संचालन राष्टीय महासचिव अशोक कुणाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संगठन सचिव मणि कुमार पांडेय, प्रांतीय मुख्य महासचिव रामनारायण पाठक, प्रांतीय महासचिव अमन कुमार, महासचिव पटना मधेश्वर विश्वकर्मा व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओ ने कहा कि पत्रकार और समाज विषयक संगोष्ठी वर्तमान परिवेश में अत्यंत सामयिक है। समाज और पत्रकार परस्पर पूरक बनकर जन जन को सही दिशा दे सकते है। सामाजिक विसंगतियो को दूर करने में मीडिया की मत्वपूर्ण भूमिका है। समाजिक संरचना में पत्रकार को बहुत सचेत होकर निष्पक्ष भाव.रखना चाहिए। इस मौके पर श्रमजीवी प्रत्रकार यूनियन के जिला संयोजक नरेंद्र सिंह, अनिल त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, कमलेश पांडेय, समीर अख्तर, दीनानाथ मिश्रा, राजीव मिश्रा, जितेंद्र जी, समाज सेविका श्रीमती पूनम देवी व अन्य ने संगोष्ठी में वक्तव्य दिया। संगोष्ठी के दौरान सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह फूल माला से सम्मानित किया गया।
आरा (बिहार) 7 जुलाई 2019 ।। गीता महिला उत्थान समिति, राजेंद्रनगर के सभागार में रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, बिहार आरा ईकाई के तत्वावधान में संगोष्ठी "पत्रकार और समाज" विषय पर आयोजित की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा भगवान प्रसाद उपाध्याय( संपादक साहित्य अंजलि प्रभा )थे। अध्यक्षता राष्टीय संगठन सचिव डा बिमलेश कुमार व मंच संचालन राष्टीय महासचिव अशोक कुणाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय संगठन सचिव मणि कुमार पांडेय, प्रांतीय मुख्य महासचिव रामनारायण पाठक, प्रांतीय महासचिव अमन कुमार, महासचिव पटना मधेश्वर विश्वकर्मा व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। वक्ताओ ने कहा कि पत्रकार और समाज विषयक संगोष्ठी वर्तमान परिवेश में अत्यंत सामयिक है। समाज और पत्रकार परस्पर पूरक बनकर जन जन को सही दिशा दे सकते है। सामाजिक विसंगतियो को दूर करने में मीडिया की मत्वपूर्ण भूमिका है। समाजिक संरचना में पत्रकार को बहुत सचेत होकर निष्पक्ष भाव.रखना चाहिए। इस मौके पर श्रमजीवी प्रत्रकार यूनियन के जिला संयोजक नरेंद्र सिंह, अनिल त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, कमलेश पांडेय, समीर अख्तर, दीनानाथ मिश्रा, राजीव मिश्रा, जितेंद्र जी, समाज सेविका श्रीमती पूनम देवी व अन्य ने संगोष्ठी में वक्तव्य दिया। संगोष्ठी के दौरान सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह फूल माला से सम्मानित किया गया।