बैरिया(बलिया) : विधायक सुरेंद्र सिंह कटान रोकने को लेकर सजग , बाढ़ विभाग के अभियंताओं संग किया डेंजर जोन वाले कटान क्षेत्रो का दौरा
बैरिया(बलिया) : विधायक सुरेंद्र सिंह कटान रोकने को लेकर सजग , बाढ़ विभाग के अभियंताओं संग किया डेंजर जोन वाले कटान क्षेत्रो का दौरा
मधुसूदन सिंह
बलिया 13 जुलाई 2019 ।। लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा के किनारों के तटबंधों में कटान की सूचना पाते ही मानवीय संवेदनाओं के प्रति संवेदनशील बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने बाढ़ विभाग के अभियंताओं के संग शुक्रवार को गंगा के किनारे तटबंधों की स्थिति देखने पहुंचे । विधायक श्री सिंह ने जहां विभिन्न जगहों पर बरसात से हुई कटान को देखने के बाद बाढ़ विभाग के सहायक अभियंता कमलेश कुमार को आगे और न कटे इसके लिये निर्देश दिये वही गांव वालों से भी कटान पर सतत निगाह रखने की अपील की । माननीय विधायक को अपने बीच पाकर तीन साल पहले जिनके घर विलीन हो गये थे और जिनको सरकार द्वारा अब तक आवासीय पट्टा नही मिल पाया है , उन लोगो ने पट्टा जल्द से जल्द दिलवाने की अपील की । विधायक श्री सिंह ने सबको आश्वस्त किया कि हमारी सरकार में कोई भेदभाव नही होगा और सभी पात्र व्यक्तियों को सहायता प्रदान की जाएगी । यही नही श्री सिंह ने सबसे आग्रह किया कि आगामी 14,15 और 16 जुलाई को बैरिया में लगने वाले कैम्प में जिन लोगो का अब तक पात्र गृहस्थी कार्ड नही बना है , वे लोग पहुंच कर जरूर बनवा ले ।
कटान स्थलों का निरीक्षण करने के बाद बलिया एक्सप्रेस से एक भेंटवार्ता में बैरिया के लोकप्रिय विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कटान रोधी अधिकांश कार्य करा दिये गये है । बरसात के कारण जो थोड़ी बहुत कटान हुई है उसको हमारे अभियंता साथी युद्ध स्तर पर लगकर समय से पूर्ण कर देंगे । कहा कि हम किसी भी कार्य को समय से पहले पूर्ण करने में विश्वास रखते है । बाढ़ आने के पहले जो कटानरोधी कार्य हो जाएगा वही कारगर होगा । क्योंकि बाढ़ आने पर तो कार्य कम ड्रामा अधिक होता है । मेरा तो मानना है कि सबकुछ ईश्वर करते है । फिर दोहराता हूं कि अगर मैने सच्चे दिल और ईमानदारी से बैरिया विधान सभा की जनता की सेवा की है तो ईश्वर और मां गंगा और घाघरा मेरे परिवार जो पूरा बैरिया विधान सभा है ,के किसी भी सदस्य को कष्ट नही देंगी ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 13 जुलाई 2019 ।। लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा के किनारों के तटबंधों में कटान की सूचना पाते ही मानवीय संवेदनाओं के प्रति संवेदनशील बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने बाढ़ विभाग के अभियंताओं के संग शुक्रवार को गंगा के किनारे तटबंधों की स्थिति देखने पहुंचे । विधायक श्री सिंह ने जहां विभिन्न जगहों पर बरसात से हुई कटान को देखने के बाद बाढ़ विभाग के सहायक अभियंता कमलेश कुमार को आगे और न कटे इसके लिये निर्देश दिये वही गांव वालों से भी कटान पर सतत निगाह रखने की अपील की । माननीय विधायक को अपने बीच पाकर तीन साल पहले जिनके घर विलीन हो गये थे और जिनको सरकार द्वारा अब तक आवासीय पट्टा नही मिल पाया है , उन लोगो ने पट्टा जल्द से जल्द दिलवाने की अपील की । विधायक श्री सिंह ने सबको आश्वस्त किया कि हमारी सरकार में कोई भेदभाव नही होगा और सभी पात्र व्यक्तियों को सहायता प्रदान की जाएगी । यही नही श्री सिंह ने सबसे आग्रह किया कि आगामी 14,15 और 16 जुलाई को बैरिया में लगने वाले कैम्प में जिन लोगो का अब तक पात्र गृहस्थी कार्ड नही बना है , वे लोग पहुंच कर जरूर बनवा ले ।
कटान स्थलों का निरीक्षण करने के बाद बलिया एक्सप्रेस से एक भेंटवार्ता में बैरिया के लोकप्रिय विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कटान रोधी अधिकांश कार्य करा दिये गये है । बरसात के कारण जो थोड़ी बहुत कटान हुई है उसको हमारे अभियंता साथी युद्ध स्तर पर लगकर समय से पूर्ण कर देंगे । कहा कि हम किसी भी कार्य को समय से पहले पूर्ण करने में विश्वास रखते है । बाढ़ आने के पहले जो कटानरोधी कार्य हो जाएगा वही कारगर होगा । क्योंकि बाढ़ आने पर तो कार्य कम ड्रामा अधिक होता है । मेरा तो मानना है कि सबकुछ ईश्वर करते है । फिर दोहराता हूं कि अगर मैने सच्चे दिल और ईमानदारी से बैरिया विधान सभा की जनता की सेवा की है तो ईश्वर और मां गंगा और घाघरा मेरे परिवार जो पूरा बैरिया विधान सभा है ,के किसी भी सदस्य को कष्ट नही देंगी ।
बैरिया विधायक श्री सुरेंद्र सिंह के साथ साथ कटान स्थलों का निरीक्षण कर रहे सहायक अभियंता इंजी कमलेश कुमार से जब कटान रोधी कार्यो की तैयारी के संबंध में बात की गई तो उनका कहना था कि हमारे विभाग की तरह से कटान को रोकने के लिये जो भी आवश्यक उपाय है वो किये जा रहे है । कटान को रोकने के लिये ई सी बैग,नाइलॉन कैरट के जरिये कटान करने वाली धारा के रुख को मोड़ने की कोशिश की जा रही है । अभी हम लोग दो अस्थायी ठोकर (जो ई सी बैग और नाइलॉन कैरट के द्वारा बनाये जा रहे) और 5 बम्बू कैरट के जरिये बचाव कार्य को और प्रभावी बनाने में लगे हुए है । कहा कि अभी मैं पिछले 28 जून को ही बलिया बहराइच से आया हुआ हूँ और मुझे स्वतंत्र रूप से चार्ज भी नही मिला हुआ है जिससे मैं अपनी योजना को पूर्णरूप से लागू नही कर पा रहा हूँ । वैसे माननीय विधायक जी जितना सहयोग और मार्गदर्शन दे रहे है , इसके आधार पर मै विश्वास दिलाता हूं कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी किसी भी घर को गिरने नही दिया जाएगा । जो 5 बम्बू कैरट लगाए जाने है उनमें से तीन कहरपुर में और 2 बहादुर बाबा के पास रामगढ़ में लगाये जाएंगे ।
आरोपो से घिरे अवर अभियंता मुन्ना यादव की सक्रिय भूमिका से कार्य की गुडवत्ता पर उठ रहे है सवाल ? अधिशाषी अभियंता ने कहा - मेरे भी राडार ओर है मुन्ना यादव
समाजवादी पार्टी की पिछली सरकार में लगभग 4 साल पहले आयी बाढ़ और कटानरोधी कार्यो में तत्कालीन जिलाधिकारी मुत्थू कुमार ने भारी कमियां पायी थी । ग्रामीणों द्वारा जब डीएम से शिकायत की गई कि बोरियों में आधा बालू ही भरकर डाला जा रहा है । जब वहां उपस्थित अवर अभियंता मुन्ना यादव से डीएम ने इसकी सत्यता के सम्बंध में बात की तो श्री यादव ग्रामीणों की शिकायत को झूठी कहे थे । इस पर जब जिलाधिकारी ने मुन्ना यादव को पानी मे घूसा कर एक बोरिया उठवायी तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया । ग्रामीणों की शिकायत सही निकली थी । उसी क्षण डीएम ने अवर अभियंता मुन्ना यादव , सहायक अभियंता को निलंबित करने का आदेश दिया था । यह अलग बात है कि सत्ता में ऊंची पकड़ ने इन लोगो को कुछ भी नही होने दिया था । जब अधिशाषी अभियंता बाढ़ खण्ड वीरेंद्र सिंह से कहा गया कि दूध की रखवाली बिल्ली से कराने पर कब तक दूध बच पायेगा यानी जब मुन्ना यादव का कार्य संदेह वाला है तो इनको इतनी वरीयता क्यो दी जा रही है तो श्री वीरेंद्र सिंह का कहना था कि हमारे भी राडार पर मुन्ना यादव और इनकी कारगुजारियां है , समय आने पर समुचित कार्यवाही की जाएगी । अभी वेट ऐंड वाच की नीति पर काम किया जा रहा है ।









