भीमपुरा बलिया : आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने की ब्रेजा कार की लूट , घटना संदेह के घेरे में , पुलिस जांच में जुटी
आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने की ब्रेजा कार की लूट , घटना संदेह के घेरे में , पुलिस जांच में जुटी
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 8 जुलाई 2019 ।। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने थाना क्षेत्र के मालीपुर पूरा नहर मार्ग के इमिलिया पुल के पास बड़ी लूट को अंजाम दे दिया। दो बाइक से 6 बदमाशों ने असलहे के बल पर ओवरटेक कर ब्रेजा गाड़ी के चालक और मालिक को मारपीट कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँच गए।
उभांव थाना क्षेत्र के लेदुरही खंदवा निवासी भूपेंद्र पटेल अपने रिश्तेदार राजू पटेल के साथ सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास आजमगढ़ के लिए निकला।अभी वह घर से निकलकर मालीपुर पूरा नहर मार्ग होकर जा रहा था। वह जैसे ही इमिलिया पुल के पास पहुँचा था कि पीछे से दो बाइक पर सवार छः बदमाश उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवा दिया। उसमे से दोनों को असलहा दिखाकर गाड़ी से बाहर निकाला और मारपीट कर गाड़ी व मोबाइल लेकर निकल गए। पीड़ित ने दूसरे के मोबाइल से स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पीड़ित की माने तो सौ मीटर दूर जाकर बदमाशों ने मोबाइल को सड़क पर फेंक दिया। जिसको एक औरत ने पाया और मुझे दिया। उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुँचने के साथ ही चारों तरफ नाकाबंदी कर दी। बॉर्डर सहित लिंक मार्गों की भी नाकेबंदी कर गाड़ियों की जांच की जाने लगी। मौके पर नगरा, उभांव व एसओजी की टीम भी पहुच कर जगह जगह गाड़ियों की चेकिंग में जुट गए। लेकिन बदमाश किसी दूसरे मार्ग से भागने में सफल रहे। भूपेंद्र गाड़ी को अभी कुछ रोज पहले ही खरीदा था। पुलिस इस लूट को आपसी विवाद सहित अन्य पहलू को केन्द्रित कर जांच में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था पयलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।
लूट की घटना संदेह के घेरे में
भीमपुरा। ब्रेजा गाड़ी की लूट के बाद भुपेन्द्र जिस अंदाज में अपने लूट की जानकारी घटना स्थल के करीब मीले लोगों को दी उससे वहाँ के ग्रामीण इस की घटना को संदिग्ध मान रहे है। उनकी माने तो आराम से टहलते हुए एक ग्रामीण के पास पहुचा और कहा कि अपनी मोबाइल दीजिये मेरी गाड़ी की लूट हुई है फोन करना है। लोगों ने बताया कि लूट के तुरंत बाद अगर वह शोर मचाता तो गाड़ी को लूटने से बचाया जा सकता था। लेकिन वह आरामतलबी से आकर लूट की कहानी बयां की। उसके इस अंदाज से ग्रामीण इस लूट के पीछे आपसी विवाद या कोई अन्य वजह मान रहे है ,नहीं तो जिसकी लूट होती वह वह बदमाशो के जाने के लोगों के तरफ दौड़ते हुए शोर मचाना शुरू कर देता है, पर ऐसा कही कुछ नहीं हुआ।
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 8 जुलाई 2019 ।। दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने थाना क्षेत्र के मालीपुर पूरा नहर मार्ग के इमिलिया पुल के पास बड़ी लूट को अंजाम दे दिया। दो बाइक से 6 बदमाशों ने असलहे के बल पर ओवरटेक कर ब्रेजा गाड़ी के चालक और मालिक को मारपीट कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जगह जगह नाकाबंदी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँच गए।
उभांव थाना क्षेत्र के लेदुरही खंदवा निवासी भूपेंद्र पटेल अपने रिश्तेदार राजू पटेल के साथ सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास आजमगढ़ के लिए निकला।अभी वह घर से निकलकर मालीपुर पूरा नहर मार्ग होकर जा रहा था। वह जैसे ही इमिलिया पुल के पास पहुँचा था कि पीछे से दो बाइक पर सवार छः बदमाश उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवा दिया। उसमे से दोनों को असलहा दिखाकर गाड़ी से बाहर निकाला और मारपीट कर गाड़ी व मोबाइल लेकर निकल गए। पीड़ित ने दूसरे के मोबाइल से स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पीड़ित की माने तो सौ मीटर दूर जाकर बदमाशों ने मोबाइल को सड़क पर फेंक दिया। जिसको एक औरत ने पाया और मुझे दिया। उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुँचने के साथ ही चारों तरफ नाकाबंदी कर दी। बॉर्डर सहित लिंक मार्गों की भी नाकेबंदी कर गाड़ियों की जांच की जाने लगी। मौके पर नगरा, उभांव व एसओजी की टीम भी पहुच कर जगह जगह गाड़ियों की चेकिंग में जुट गए। लेकिन बदमाश किसी दूसरे मार्ग से भागने में सफल रहे। भूपेंद्र गाड़ी को अभी कुछ रोज पहले ही खरीदा था। पुलिस इस लूट को आपसी विवाद सहित अन्य पहलू को केन्द्रित कर जांच में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था पयलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।
लूट की घटना संदेह के घेरे में
भीमपुरा। ब्रेजा गाड़ी की लूट के बाद भुपेन्द्र जिस अंदाज में अपने लूट की जानकारी घटना स्थल के करीब मीले लोगों को दी उससे वहाँ के ग्रामीण इस की घटना को संदिग्ध मान रहे है। उनकी माने तो आराम से टहलते हुए एक ग्रामीण के पास पहुचा और कहा कि अपनी मोबाइल दीजिये मेरी गाड़ी की लूट हुई है फोन करना है। लोगों ने बताया कि लूट के तुरंत बाद अगर वह शोर मचाता तो गाड़ी को लूटने से बचाया जा सकता था। लेकिन वह आरामतलबी से आकर लूट की कहानी बयां की। उसके इस अंदाज से ग्रामीण इस लूट के पीछे आपसी विवाद या कोई अन्य वजह मान रहे है ,नहीं तो जिसकी लूट होती वह वह बदमाशो के जाने के लोगों के तरफ दौड़ते हुए शोर मचाना शुरू कर देता है, पर ऐसा कही कुछ नहीं हुआ।

