Breaking News

गोरखपुर में प्लास्टिक खिलाफ बड़ी कार्यवाई : नगर आयुक्त और नगर मजिस्ट्रेट की संयुक्त कार्यवाई में बड़ी मात्रा में पकड़ाया पालीथिन बैग्स, 50 हजार का लगाया जुर्माना और दी कड़ी चेतावनी

 गोरखपुर में प्लास्टिक खिलाफ बड़ी कार्यवाई : नगर आयुक्त और नगर मजिस्ट्रेट की संयुक्त कार्यवाई में बड़ी मात्रा में पकड़ाया पालीथिन बैग्स, 50 हजार का लगाया जुर्माना और दी कड़ी चेतावनी
ए कुमार

गोरखपुर 8 जुलाई 2019 ।। नगर आयुक्त एवं सिटी मजिस्ट्रेट ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर प्रतिबंधित पॉलिथीन को जप्त किया  और आरोपी दुकानदार पर   ₹50000 का जुर्माना लगाया है ।
 राजघाट थाना क्षेत्र के हार्वर्ड बंधा चैन सिंह मंदिर के पास एक गोदाम पर नगर निगम आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर प्रतिबंधित पॉलिथीन को जप्त किया  है ।जानकारी के अनुसार गोदाम मालिक राजकुमार कई वर्षों से  प्लास्टिक का कारोबार करता है । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के बाद भी यह इस कारोबार में लिप्त था । सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ राजघाट थाना के प्रभारी  राजेश कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 20 कुंतल प्रतिबंधित पॉलिथीन को बरामद कर जप्त किया एवं आरोपी के ऊपर 50000 का जुर्माना भी लगाया ।
 बताते चले कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध करने के बाद यह अभियान जिले में लगातार जारी है । इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ।