बलिया : विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी एवं रैली : जनसंख्या के दुष्परिणाम से लोगो को किया गया जागरूक
विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित हुई गोष्ठी एवं रैली : जनसंख्या के दुष्परिणाम से लोगो को किया गया जागरूक
बलिया, 11 जुलाई 2019 ।। विश्व जनसंख्या दिवस पर सभी ब्लॉकों में गोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि विश्व में बढ़ती जनसंख्या के दृष्टिगत जन समुदाय को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को यूएनडीपी द्वारा 1989 में प्रथम बार मनाया गया था।
उन्होंने बताया कि इस दिवस पर समुदाय को अधिक प्रजनन के दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक किया जाता है। कम समय में गर्भ धारण करने से महिला के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यह मातृ और शिशु मृत्यु दर का प्रमुख कारण भी है। उन्होंने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवारा आज से 25 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान शहर एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं पुरुषों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में जिले में 2 पुरुष एवं 67 महिलाओं ने नसबंदी कराई।
इन स्थानों पर लगेंगे कैंप
जिले में विश्व जनसंख्या पखवाड़े के अंतर्गत 12 और 19 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा, 13 और 16 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह, 23 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआर बारी, 15 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर, 18 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल कहर, 18 और 25 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर, 16 और 30 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह, 19 जुलाई को बघुरी मे कैंप आयोजित किए जाएंगे।
मिलती है प्रोत्साहन राशि
पुरुष नसबंदी के लिए लाभार्थी को ₹3000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है। महिला नसबंदी के लिए लाभार्थी को ₹2000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वही प्रसव के पश्चात नसबंदी के लिए महिला लाभार्थी को ₹3000 दिए जाते हैं। अस्थाई विधियो में प्रसव पश्चात आईयूसीडी एवं गर्भपात उपरांत आईयूसीडी जिसका सरल भाषा मे कापर-टी कहा जाता है। के लिए लाभार्थी को ₹300 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है
बलिया, 11 जुलाई 2019 ।। विश्व जनसंख्या दिवस पर सभी ब्लॉकों में गोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रीतम कुमार मिश्रा ने बताया कि विश्व में बढ़ती जनसंख्या के दृष्टिगत जन समुदाय को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिवस को यूएनडीपी द्वारा 1989 में प्रथम बार मनाया गया था।
उन्होंने बताया कि इस दिवस पर समुदाय को अधिक प्रजनन के दुष्परिणाम के संबंध में जागरूक किया जाता है। कम समय में गर्भ धारण करने से महिला के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यह मातृ और शिशु मृत्यु दर का प्रमुख कारण भी है। उन्होंने बताया कि जनसंख्या स्थिरता पखवारा आज से 25 जुलाई तक मनाया जाएगा। इस दौरान शहर एवं ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं पुरुषों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करना है।
जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में जिले में 2 पुरुष एवं 67 महिलाओं ने नसबंदी कराई।
इन स्थानों पर लगेंगे कैंप
जिले में विश्व जनसंख्या पखवाड़े के अंतर्गत 12 और 19 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा, 13 और 16 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंदह, 23 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआर बारी, 15 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर, 18 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल कहर, 18 और 25 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सियर, 16 और 30 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह, 19 जुलाई को बघुरी मे कैंप आयोजित किए जाएंगे।
मिलती है प्रोत्साहन राशि
पुरुष नसबंदी के लिए लाभार्थी को ₹3000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है। महिला नसबंदी के लिए लाभार्थी को ₹2000 प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वही प्रसव के पश्चात नसबंदी के लिए महिला लाभार्थी को ₹3000 दिए जाते हैं। अस्थाई विधियो में प्रसव पश्चात आईयूसीडी एवं गर्भपात उपरांत आईयूसीडी जिसका सरल भाषा मे कापर-टी कहा जाता है। के लिए लाभार्थी को ₹300 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है



