Breaking News

बलिया : छात्र आंदोलनों की धुरी थे स्व देवेंद्र सिंह, टीडी कालेज के राजेन्द्र सभागार में मनाई गई छठवीं पुण्यतिथि

  छात्र आंदोलनों की धुरी थे स्व देवेंद्र सिंह, टीडी कालेज के राजेन्द्र सभागार में मनाई गई छठवीं पुण्यतिथि

बलिया 30 जुलाई 2019 ।। श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष स्व देवेन्द्र सिंह की छठवीं पुण्यतिथि कालेज के राजेन्द्र प्रसाद सभागार में छात्रसंघ परिवार के तत्वावधान में मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत स्व देवेन्द्र सिंह के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य व एससी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रेमप्रकाश सिंह ने अपने जमाने में छात्रों के दिलों पर राज करने वाले देवेंद्र सिंह को याद करते हुए कहा कि अल्प समय में ही उन्होंने जनपद की राजनिति में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया था। छात्र आंदोलनों को धार देने वाला नेता हमलोगों के बीच से बहुत जल्दी विदा हो गया। स्व देवेंद्र सिंह की कमी हमेशा खलती रहेगी। पूर्व अध्यक्ष मृत्युंजय राय ने कहा कि नेता जी समरसता के विचार वाले नेता थे। दिन भर एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रहती थी, लेकिन पुन: मिलने पर एक साथ चाय पी लेने की परंपरा कायम किया। आज छात्र राजनिति में गिरावट आयी है। आज देवेंद्र सिंह के जीवन से सीख लेकर अपने जीवन मे उतारने की जरुरत है। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि स्व देवेन्द्र सिंह का डिग्री कालेज रतनपुरा व टाउन डिग्री कालेज जैसे दो-दो कालेजों का अध्यक्ष होना गौरव की बात है। वे प्रतिभाशाली परंपरा के छात्र नेता थे।वर्ततमान अध्यक्ष सुधीर मौर्या ने कहा कि उनके जीवन से सीख लेकर एक स्वच्छ राजनैतिक वातावरण बनाया जाय। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रणबीर सिंह सेंगर ने कहा कि स्व देवेन्द्र सिंह युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रहे तथा उस समय विधान परिषद का चुनाव भी लड़े। जो छात्रसंघ के लिये गौरव की बात है। हमेशा बेबाकी से अपनी बात कहते थे। गलत का तुरंत विरोध करना करना व उनके राजनैतिक सोच को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता जितेन्द्र सिंह ने उन्हें चन्द्रशेखर जी के  विचारों पर चलने वाला छात्र नेता बताया। जिन्होंने अपने छात्रसंघ का उद्घाटन चन्द्रशेखर जी से कराया।
श्रद्धांजलि सभा में धनंजय सिंह विसेन, धर्मवीर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अवनीश सिंह, सुफियान, अनुभव सिंह, मनन दुबे, धनन पांडेय, राहुल सिंह, प्रवीण सिंह विक्की, प्रशांत राय बंटी, प्रमोद यादव, प्रदीप सिंह मुकेश, आशीष सिंह राजबहादुर सिंह अंशू, विनय सिंह पूर्व सभासद, हिमांशु सिंह, उदय प्रताप सिंह, मुकेश सिंह, दीपक सिंह, रणवीर वावू, अजीत सिंह ,डा राकेश सिंह, चन्दन सिंह, आलोक सिंह, समर बहादुर सिंह, अभिजीत तिवारी सत्यम, सागर सिंह राहुल, राजू सिंह आदि थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह व संचालन आलोक कुंवर व पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह गौतम ने संयुक्त रूप से किया। अंत में सभी के प्रति उपेन्द्र सिंह तथा हिटलर सिंह ने आभार व्यक्त किया।