Breaking News

बलिया नगर पालिका को ईस्ट इंडिया कम्पनी से छुटकारे दिलाने की प्रक्रिया हुई शुरू , 15 अगस्त के बाद डीएम खुद करेंगें समीक्षात्मक बैठक , आर्यन और ग्लोबल के तय होंगे भविष्य

बलिया नगर पालिका को ईस्ट इंडिया कम्पनी से छुटकारे दिलाने की प्रक्रिया हुई शुरू , 15 अगस्त के बाद डीएम खुद करेंगें समीक्षात्मक बैठक , आर्यन और  ग्लोबल के तय होंगे भविष्य
मधुसूदन सिंह

बलिया 30 जुलाई 2019 ।। पिछले साल ददरी मेले में तत्कालीन सांसद भरत सिंह के साथ पहुंचे जिला अधिकारी बलिया भवानी सिंह खंगरौता ने नगर पालिका परिषद बलिया में साफ सफाई का काम देखने वाली कम्पनी आर्यन ग्रुप को ईस्ट इंडिया कम्पनी कहा था जो आज एक साल बाद सत्य साबित हो रही है । इस कम्पनी को 11 वार्डो की मात्र सफाई और 25 वो वार्डो से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन आदि के लिये प्रतिमाह लगभग 35 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा है , फिर भी शहर साफ नही हो पा रहा है । शर्त के मुताबिक आर्यन ग्रुप द्वारा प्रयोग में ली जाने वाली गाड़ियों की मरम्मत रखरखाव आर्यन ग्रुप को करना है लेकिन नगर पालिका की इस कम्पनी पर इतनी मेहरबानी है कि यह काम भी नगर पालिका ही कर रही है । इस कम्पनी ने अपने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ की कटौती की है परंतु कर्मचारियों को आजतक पीएफ एकाउंट नम्बर तक नही पता है । बहुत सारे कर्मचारी तो अपना पीएफ कटवाकर कम्पनी से बाहर हो गये है । चाहे फॉगिग हो , एन्टी लार्वा का छिडकांव हो, गीला और सूखा कूड़ा को पृथक करने का काम हो , सरकारी कर्मचारियों को साल दो साल में वर्दी दी जाती है पर आर्यन कर्मचारियों को प्रतिमाह वर्दी के नाम पर भुगतान हो , झाड़ू दास्ताने आदि के नाम पर एक बड़ी रकम का भुगतान हो सबकुछ नगर पालिका आर्यन को देती है । सबसे बड़ी बात यह कही जा रही थी कि आर्यन के साथ नगर पालिका के अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी ने ऐसा समझौता कर लिया है कि 5 साल के पहले इसको हटाया नही जा सकता है । ऐसा
कभी भी किसी सरकारी विभाग में समझौता हो सुना नही गया था । हर समझौते में कार्य संतोषजनक होने पर ही नवीनीकरण होता है लेकिन यहां ऐसा क्या लिख दिया गया है कि चाहे लाख शिकायते आये , काम ठीक से न हो , फिर भी कम्पनी को नही हटाया जा सकता है ?
जिलाधिकारी बलिया ने पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में महावीरी झंडा , बकरीद और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आहूत बैठक में नपा के अधिकारियों कर्मचारियों , सभासद गणों , पत्रकारों और गणमान्य लोगों के बीच मे इस कंपनी की शिकायत आने पर आदेश किया कि 15 अगस्त के बाद इस कम्पनी की समीक्षा मेरे द्वारा प्रत्येक वार्ड के सम्मानित लोगो के साथ बातचीत के बाद की जाएगी और सम्भव है कि बलिया नगर पालिका को इस कम्पनी से आजाद करा दिया जाय । जिलाधिकारी के इस बयान के बाद इस कम्पनी के शुभेच्छुओं में बेचैनी और इसको कैसे बचाया जाए, इसके लिये जुगाड़ लगाने के प्रयास तेज हो गये है ।
 वही एक दूसरी कम्पनी ग्लोबल है जो नगर पालिका को ट्यूबेल ऑपरेटर हो , आरओ प्लांट के ऑपरेटर हो या कम्प्यूटर ऑपरेटर हो , उसकी सप्लाई दी है । इस कम्पनी के भी कारनामे कम नही है । सूत्रों की माने तो इस कम्पनी ने नगर पालिका में 5 कम्प्यूटर ऑपरेटर सप्लाई दे रखी है लेकिन ये ऑपरेटर कहां काम कर रहे है दिखते नही है । इस कम्पनी ने आवश्यकता से अत्यधिक ट्यूबेल और आरओ आपरेटरों के नाम पर नगर पालिका से भुगतान लेने की सूचना है । यह किसकी शह और मिलीभगत से हो रहा है , इसकी जांच भी डीएम बलिया के राडार पर आ चुकी है । शीघ्र ही इसकी भी जांच कराकर गड़बड़ी साबित होते ही इससे भी नगर पालिका को निजात मिल सकती है ।