अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने मारी ठेले में जोरदार ठोकर,ठोकर लगने से ठेला चालक की मौत , बाइक सवार घायल
अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने मारी ठेले में जोरदार ठोकर,ठोकर लगने से ठेला चालक की मौत,बाइक सवार घायल
ए कुमार
गोरखपुर 4 जून 2019 ।।
गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पीपीगंज भगवानपुर के गैस एजेंसी के बगल में सोनौली के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ठेले में जा भिड़ी जिससे मोटरसायकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वही ठेला चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने घायल सूरज को प्राथमिक उपचार के मेडिकल कालेज भेज दिया गया वही ठेला लेके आ रहे वीरेन्द्र गौड़ 40 वर्ष की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गईं । वीरेंद्र जंगल बिहुली भगवानपुर का रहने वाला है और घर का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था ,उसके पास तीन बच्चे है जिनमे अंकिता 18 वर्ष ,शुभम 16,आलोक 14,पत्नी सुनीता देवी 38 साल है ।वीरेंद्र की मौत की खबर सुनते ही बच्चो और पत्नी का रो रो के बुरा हाल है ।
मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।मौके पर उपनिरीक्षक विवेक अवस्थी,गुलाब चंद,कांस्टेबल अशोक कुमार,राजकुमार चौहान मौजूद रहे ।
ए कुमार
गोरखपुर 4 जून 2019 ।।
गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पीपीगंज भगवानपुर के गैस एजेंसी के बगल में सोनौली के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ठेले में जा भिड़ी जिससे मोटरसायकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वही ठेला चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने घायल सूरज को प्राथमिक उपचार के मेडिकल कालेज भेज दिया गया वही ठेला लेके आ रहे वीरेन्द्र गौड़ 40 वर्ष की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गईं । वीरेंद्र जंगल बिहुली भगवानपुर का रहने वाला है और घर का एक मात्र कमाने वाला सदस्य था ,उसके पास तीन बच्चे है जिनमे अंकिता 18 वर्ष ,शुभम 16,आलोक 14,पत्नी सुनीता देवी 38 साल है ।वीरेंद्र की मौत की खबर सुनते ही बच्चो और पत्नी का रो रो के बुरा हाल है ।
मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।मौके पर उपनिरीक्षक विवेक अवस्थी,गुलाब चंद,कांस्टेबल अशोक कुमार,राजकुमार चौहान मौजूद रहे ।