अपडेट : बलिया लोकसभा से गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय की ब्लाक प्रमुख बहू साधना पांडेय की की हालत में हुआ कुछ सुधार ,कल डॉक्टर करेंगे स्वास्थ्य संबंधी बुलेटिन जारी , पहले निधन की आयी थी खबर
बलिया लोकसभा से गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय की ब्लाक प्रमुख बहू साधना पांडेय की हालत स्थिर , कल डॉक्टर्स करेंगे बुलेटिन जारी , पहले निधन की आयी थी खबर
बलिया 2 मई 2019 ।। सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय की बहू की हालत अभी स्थिर बनी हुई है । कल सुबह डॉक्टर्स स्वास्थ्य बुलेटिन में देंगे जानकारी ।इससे पहले लखनऊ से इनके निधन की खबर वायरल हुई थी । बता दे कि श्रीमती साधना पांडेय का लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में प्रसव हेतु भर्ती कराया गया है, जहां प्रसव के दौरान जच्चा की मौत हो गयी थी और बच्चेदानी में अत्यधिक रक्तस्राव होने से तीन दिनों से कोमा में है। एकाएक इनकी मौत की खबर मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी थी । ज्ञातव्य है कि सनातन पांडेय के बहू का आपरेशन से डिलेवरी हुआ था जिसमे बच्चे की मौत हो गयी उसके दो दिन बाद ही आज बहू की मौत हो गयी। इस खबर से पूरे बलिया में शोक की लहर दौड़ गयी। गठबंधन के बलिया लोकसभा प्रत्याशी सनातन पांडेय की बहू साधना पांडेय पत्नी रामेश्वर पांडेय पंदह ब्लाक की वर्तमान प्रमुख थी और ये मिश्रौली निवासी हेमन्त मिश्र की पुत्री थी । स्व साधना पांडेय की 4 व 6 साल की दो पुत्रियां है । बहू की मौत की दिल दहलाने वाली खबर सुनते ही सनातन पांडेय लखनऊ के लिये निकल पड़े है ।
बलिया 2 मई 2019 ।। सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय की बहू की हालत अभी स्थिर बनी हुई है । कल सुबह डॉक्टर्स स्वास्थ्य बुलेटिन में देंगे जानकारी ।इससे पहले लखनऊ से इनके निधन की खबर वायरल हुई थी । बता दे कि श्रीमती साधना पांडेय का लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल में प्रसव हेतु भर्ती कराया गया है, जहां प्रसव के दौरान जच्चा की मौत हो गयी थी और बच्चेदानी में अत्यधिक रक्तस्राव होने से तीन दिनों से कोमा में है। एकाएक इनकी मौत की खबर मिलते ही जनपद में शोक की लहर दौड़ गयी थी । ज्ञातव्य है कि सनातन पांडेय के बहू का आपरेशन से डिलेवरी हुआ था जिसमे बच्चे की मौत हो गयी उसके दो दिन बाद ही आज बहू की मौत हो गयी। इस खबर से पूरे बलिया में शोक की लहर दौड़ गयी। गठबंधन के बलिया लोकसभा प्रत्याशी सनातन पांडेय की बहू साधना पांडेय पत्नी रामेश्वर पांडेय पंदह ब्लाक की वर्तमान प्रमुख थी और ये मिश्रौली निवासी हेमन्त मिश्र की पुत्री थी । स्व साधना पांडेय की 4 व 6 साल की दो पुत्रियां है । बहू की मौत की दिल दहलाने वाली खबर सुनते ही सनातन पांडेय लखनऊ के लिये निकल पड़े है ।
अपडेट
शुक्रवार 3 मई 2019 की सुबह 8.35 बजे साधना पांडेय का निधन हो गया है । 10 बजे इनका पार्थिव शरीर पति रामेश्वर पांडेय लेकर बलिया के लिये निकल चुके है ।