Breaking News

यूपी की बड़ी खबर : बरेली एसटीएफ ने दो फ़र्ज़ी शिक्षकों को किया गिरफ्तार

यूपी की बड़ी खबर : बरेली एसटीएफ ने दो फ़र्ज़ी शिक्षकों को किया गिरफ्तार
ए कुमार
 बरेली 4 मई 2019 ।।



*बरेली एसटीएफ ने दो फ़र्ज़ी शिक्षकों को किया गिरफ्तार*


दोनो शिक्षक फ़र्ज़ी शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर 2010 से पढ़ा रहे थे प्राइमरी विद्यालय में।


2015 में दोनों प्रमोशन पाकर बन गए थे प्रधानाचार्य।

अब तक दोनों शिक्षक शिक्षा विभाग से ले चुके है 40-40 लाख रुपये तनख्वाह।


एसटीएफ की बरेली टीम ने दोनों के खिलाफ बारादरी थाने में दर्ज करवाई एफआईआर।


दोनो के खिलाफ आईपीसी की धारा 409, 420, 467, 468 और 471के तहत दर्ज हुई एफआईआर।


बरेली की बहेड़ी तहसील के प्राइमरी विद्यालय में तैनात थे दोनो शिक्षक विनय कुमार और उमेश कुमार।