Breaking News

गोरखपुर : तीनों पार्टियां घोटालेबाज , इसलिए जनता ने नकारा- सुरेश खन्ना

तीनों पार्टियां घोटालेबाज थी इसलिए जनता ने नकारा- खन्ना
ए कुमार

गोरखपुर 4 मई 2019 ।। उत्तर प्रदेश सरकार के  कैबिनेट मंत्री नगर विकास   सुरेश खन्ना  ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कांग्रेस सरकार 12 हजार करोड़ की घोटालेबाज सरकार थी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने समय-समय पर स्वीकार किया कीया  था कि गठबंधन की सरकार है। अब तो सपा बसपा की गठबंधन है श्री खन्ना ने कहा कि जब जब गठबंधन की सरकार बनी है अराजकता फैली है सपा बसपा गठबंधन के दोनों दल के नेता एक-दूसरे को सशंकित  निगाह से देखते हैं जिस दिन अपने नेता की घोषणा करने की बारी आएगी उसी दिन गठबंधन टूट जाएगा भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ  सरकार बनाने जा रही है पूरा देश मोदी को आशा भरी निगाहों से देख रहा है इसलिए 19 मई को अधिक से अधिक मतदान करके भाजपा के हाथों को मजबूत बनाएं नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाये।