Breaking News

बलिया नगर विधान सभा मे रविवार को गठबंधन दिखायेगा अपनी ताकत ,कल मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से दिखेगी ताकत

बलिया नगर विधान सभा मे रविवार को गठबंधन दिखायेगा अपनी ताकत ,कल मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से दिखेगी ताकत


बलिया 4 मई 2019 ।। सपा बसपा रालोद महागठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय की बहू की असामयिक मौत के बाद पहली बार गठबंधन के नेता जनता के मध्य अपनी ताकत दिखाने जा रहे है । शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर बलिया नगर विधान सभा के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक हुई। बलिया नगर विधान सभा के प्रभारी लक्ष्मण गुप्ता ने सभी नेताओं और कार्यकर्त्ताओ से एकजुट होकर रविवार के कार्यक्रम को सफल बनाने के साथ साथ गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय को विजयी बनाने की अपील की । पूर्व मंत्री नारद राय ने कार्यकर्त्ताओ से अपने सभी मतभेदों को भुलाकर सिर्फ और सिर्फ अपने प्रत्याशी सनातन पांडेय को विजयी बनाने की अपील की । जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा हमारे प्रत्याशी के घर बहुत ही दुखद घटना हो गयी है , ऐसे में हम लोगो का दायित्व और बढ़ जाता है । हम सबको इस दुख की घड़ी में प्रत्याशी को खोजे बिना ही जनता के बीच जाकर सनातन पांडेय के लिये वोट देने की विनती करनी है । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजमंगल यादव , मृत्युंजय तिवारी बबलू ,जमाल आलम आदि वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यकर्त्ताओ से रविवार के मोटर साइकिल जुलूस को ऐतिहासिक जुलूस बनाने की अपील की ।
स्व साधना पांडेय को ढ़ी गयी श्रद्धांजलि
  कार्यकर्त्ताओ ने बैठक के बाद गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय की ब्लाक प्रमुख बहू साधना पांडेय की असामयिक मौत पर शोक प्रकट किया । सभी लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।


मोटरसाइकिल जुलूस का कार्यक्रम