Breaking News

मऊ : बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप केस में जारी हुआ गैर-जमानती वॉरंट ,पुलिस टीम कर रही है छापेमारी

बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रेप केस में जारी हुआ गैर-जमानती वॉरंट , पुलिस टीमें कर रही है छापेमारी
ए कुमार


मऊ 4 मई 2019 ।।

मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के खिलाफ रेप केस में गैर-जमानती वॉरंट जारी किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए सीओ भेलूपुर के नेतृत्व में तीन थानेदारों की टीमें गाजीपुर और मऊ जिले में छापेमारी कर रही हैं। यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा से दुष्‍कर्म और ब्‍लैकमेल के आरोप में कोर्ट ने अतुल के खिलाफ यह वॉरंट जारी किया है। अतुल राय मऊ सदर विधायक बाहुबली मुख्‍तार अंसारी के करीबी बताए जाते हैं।

बता दें कि अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा की तहरीर पर दुष्‍कर्म सहित अन्‍य आरोपों में मुकदमा होने के बाद यह वॉरंट जारी किया गया है। पुलिस अतुल के करीबियों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही पुलिस अतुल की तलाश में जुटी है। बसपा प्रतयाशी अतुल राय के खिलाफ एक मई को लंका थाने में रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। धारा 420, 376, 504, 506 के तहत मामला हुआ था।