सराहनीय कार्य : गोरखपुर में सड़क पर तड़पते दंपति को पत्रकार ने पहुंचाया अस्पताल , बची जान
सराहनीय कार्य : गोरखपुर में सड़क पर तड़पते दंपति को पत्रकार ने पहुंचाया अस्पताल , बची जान
ए कुमार
गोरखपुर 2 मई 2019 ।। लोग कितने निष्ठुर और स्वार्थी होते जा रहे है इसका नजारा आज गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के भैसहा जंगल चौराहे पर देखने को मिला । जहां बाइक सवार शिक्षक दंपति किसी वाहन से टक्कर हो जाने के बाद फोरलेन सड़क पर तड़प रहे थे लेकिन कोई सहायता करने वाला नही था । इसी बीच एक पत्रकार साथी की नजर इस दंपति पर पड़ी तो इन्होंने समाचार बनाने की बजाय घायलो को अस्पताल पहुंचाना जरूरी समझा और अस्पताल पहुंचाया , जहां समय से इलाज होने के कारण दोनों लोग खतरे से बाहर है ।
बता दे कि शिक्षक महोदय अपनी शिक्षिका पत्नी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे ।घायल शिक्षिका नीलू पांडेय कुशीनगर जनपद के सुकरौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नैपुर में तैनात हैं जबकि उनके हैं पति अच्युतानंद पांडे सहजनवा ब्लाक में तैनात हैं।
इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार की इस मानवतावादी सोच और सहयोग की चहुओर प्रसंशा हो रही है ।
ए कुमार
गोरखपुर 2 मई 2019 ।। लोग कितने निष्ठुर और स्वार्थी होते जा रहे है इसका नजारा आज गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के भैसहा जंगल चौराहे पर देखने को मिला । जहां बाइक सवार शिक्षक दंपति किसी वाहन से टक्कर हो जाने के बाद फोरलेन सड़क पर तड़प रहे थे लेकिन कोई सहायता करने वाला नही था । इसी बीच एक पत्रकार साथी की नजर इस दंपति पर पड़ी तो इन्होंने समाचार बनाने की बजाय घायलो को अस्पताल पहुंचाना जरूरी समझा और अस्पताल पहुंचाया , जहां समय से इलाज होने के कारण दोनों लोग खतरे से बाहर है ।
बता दे कि शिक्षक महोदय अपनी शिक्षिका पत्नी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे ।घायल शिक्षिका नीलू पांडेय कुशीनगर जनपद के सुकरौली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नैपुर में तैनात हैं जबकि उनके हैं पति अच्युतानंद पांडे सहजनवा ब्लाक में तैनात हैं।
इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार की इस मानवतावादी सोच और सहयोग की चहुओर प्रसंशा हो रही है ।