Breaking News

नोयडा : 4 मई को सी. आई.पी. एल. फाउंडेशन द्वारा छात्रों को स्कूल ड्रेस का होगा वितरण

4 मई को सी. आई.पी. एल. फाउंडेशन द्वारा छात्रों को स्कूल ड्रेस का होगा वितरण

नोयडा 2 मई 2019 ।।सी. आई.पी. एल. फाउंडेशन  बिगत कई वर्षो से गरीब छात्रों को स्कूल ड्रेस एव अन्य पाठ्य सामग्री बितरण करती रही है और "स्कूल चले हम " कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभा रही है, संस्था के प्रवक्ता सुधेस्वर श्रीवास्तव कहा कि वो दिन दूर नहीं जब हिन्दुस्तान का हर बच्चा पढ़ाई  के प्रति जागरूक होगा , संस्था समय - समय पर देश हित में महान कार्य करती रहेगी, संस्था कि सचिव रूचि पंवार ने बताया कि बीते वर्षों  कि भांति इस वर्ष भी छात्रों को स्कूल ड्रेस एवम पाठ्य सामग्री का बितरण किया जाएगा जिसके लिए साई स्कूल , बाँधपार  (डूब क्षेत्र) का चयन किया गया है आगामी चार जुलाई को प्रातः नौ बजे से कार्यक्रम का शुभारभ संस्था के प्रमुख विनोद कुमार जी के कर कमलो द्वारा होना सुनिश्चितःकिया गया है , आपको बता दें कि तीन सौ से अधिक छात्र लाभान्वित होंगे । हम जब भी देश में सामाजिक सहयोग की जरुरत हुई है तो हर समय संस्था  शत प्रतिसत भागीदारी निभाई है | चाहे वो केरल त्रासदी हो या उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल बाढ़ आपदा हो अथवा निर्मल गंगा को स्वच्छ रखने का अभियान हो, यहाँ तक कि जनपद देवरिया में कुछ ऐसे छात्रों का चयन किया जो स्वरोजार हेतु तकनिकी शिक्षा प्राप्त करना चाहते थे परन्तु धन के आभाव में वंचित रह गये थे , उन छात्रों को तकनिकी शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग देकर रोजगार परक बनाया । आसपास के जो बच्चों पहले लाभान्वित हो चुके है उनके अभिभावकों का कहना है कि बच्चो को संस्था के मदद से  जो पाठये सामग्री प्राप्त होती है उससे उनका पढ़ाई के प्रति रुझान बढ़ता है और हमारे बच्चे उसका भरपूर लाभ उठाते है , संस्था  प्रमुख  विनोद  कुमार जी के ने कहा कि मेरे जीवन का अंतिम सवास भी बच्चो को समर्पित है और यह अभियान मेरे जीवन का हिस्सा बन चूका है जो निरंतर चलता रहेगा , चार मई को उन लाभान्वित बच्चों के मुस्कान को देखने के लिए व्याकुल हूँ, उनकी मुस्कान से मेरा जीवनधन्य होता है।