Breaking News

ब्रेकिंग गोरखपुर : चौरी चौरा के दुबियारी पुल पर बस हुई अनियंत्रित ,नशे में धुत ड्राइवर ने बस के पहिया को उतारा नीचे...

ब्रेकिंग गोरखपुर : चौरी चौरा के दुबियारी पुल पर बस हुई अनियंत्रित ,नशे में धुत ड्राइवर ने बस के पहिया को  उतारा नीचे...
ए कुमार

चौरीचौरा गोरखपुर 4 अप्रैल 2019 ।। चौरी चौरा के दुबियारी पुल पर बस के अनियंत्रित होने  और नशे में धुत ड्राइवर के द्वारा बस के पहिया को  नीचे उतारे जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है । यात्रियों के अनुसार ड्राइवर औऱ कंडक्टर दोनों नशे में थे । नशे में  धुत  चालक बस को तेज रफ्तार से  चला रहा था ।यह प्राइवेट बस गोरखपुर से देवरिया जा रही थी ,मौका देखकर कंडक्टर फरार हो गया जबकि मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस  ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाना ले आयी और बस को दूसरे ड्राइवर के साथ रवाना किया । नशेड़ी चालक की वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया और यात्री सुरक्षित रहे ।