Breaking News

बलिया :ऑनलाइन गेहूं खरीद एक अप्रैल से, पंजीकरण जरूरी,डीएम ने भंडारण व परिवहन की समस्या को निपटा लेने के दिए निर्देश

बलिया :ऑनलाइन गेहूं खरीद एक अप्रैल से, पंजीकरण जरूरी,डीएम ने भंडारण व परिवहन की समस्या को निपटा लेने के दिए निर्देश

बलिया 29 मार्च 2019: पहली अप्रैल से ऑनलाइन शुरू हो रही गेहूं खरीद के संबंध में जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने कृषि और विपणन विभाग  के अधिकारियों की संयुक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गेहूं की फसल को क्रय केंद्र पर बेचने में किसानों को कोई दिक्कत नहीं होना चाहिए। एफसीआई प्रबन्धक व डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि भंडारण की संभावित समस्या को निपटाने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दें। परिवहन की समस्या पर उन्होंने एफसीआई के अधिकारी को फटकार भी लगाई। बैठक में डिप्टी आरएमओ नरेंद्र तिवारी ने बताया कि इस बार उतराई छनाई में आने वाले बीस रुपये के खर्च को किसान वहन करेगा। हालांकि इसका भुगतान 20 रुपये प्रति कुंतल की दर से   उसकी फसल के मूल्य के साथ जोड़कर आरटीजीएस के माध्यम से कर दिया जाएगा। बताया कि इस बार गेहूं का खरीद मूल्य 1840 रुपये प्रति कुंतल है।

खुल चुके हैं 57 केंद्र

- जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल कुल 57 केंद्र खोले जा चुके हैं, जहां पहली अप्रैल से खरीद शुरू हो जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा पीसीएफ के 24 केंद्र हैं। खाद्य विभाग के 15, नैफेड के 9, यूपी एग्रो व कर्मचारी कल्याण निगम के 4-4 और भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र है। उन्होंने जिले भर के किसानों से अपील की है कि क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए अनिवार्य रूप से अपना पंजीकरण करा लें। किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर या साइबर कैफे से यह पंजीकरण कराया जा सकता है। बैठक में सभी एसडीएम व क्रय केंद्र प्रभारी मौजूद थे।