बलिया का, भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी का बिग फैंन , जिसने मनोज तिवारी का मनाया धूमधाम से जन्मदिन
बलिया का भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी का बिग फैंन जिसने मनोज तिवारी का मनाया धूमधाम से जन्मदिन
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
बलिया 2 फरवरी 2019 ।।
आप को बताते चले कि बलिया जनपद के इंदर पुर गाव में कृष्णा राय नाम का एक व्यक्ति जो भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी का चाहने वाला कहे या बिग फैंन दोनों है । इस फैंन ने भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी के 48 वे जन्म दिन पर कर दिखाया यह काम जिससे देख आप भी हो जाएंगे हैरान !!
(1)-- जी हां तो पहले आप को बता दे कि भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी के बारे में । मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार, राजनेता और संगीत निर्देशक हैं। वे १६वी लोकसभा के सदस्य हैं । मनोज तिवारी का जन्म 1973 में बिहार के एक छोटे से गाँव अटरवालिया में हुआ था । ये एक भारतीय सिंगर, एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर और टेलीविजन प्रेजेंटर भी है, जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करते है । मनोज तिवारी ने अपनी पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से भोजपुरी फिल्म को पुरे देश में एक नई पहचान दिलाई । इसके अलावा इनमें सबसे बड़ी बात जो है वो ये है की ये कहीं भी जाते है तो भोजपुरी रंग में ही लोगो को मनोरंजन करते है और लोग इन्हें उतना ही प्यार भी करते है ।
(2)- इसी प्यार में शामिल बलिया जनपद के इंदरपुर गांव के कृष्णा राय ने भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी के 48 वे जन्म दिन पर अपने गांव के एक स्कूल में सारे प्यारे बच्चो के साथ जन्मदिन मनाया । 48वे जन्म दिन पर केक काट खुशी जाहिर की । वहीं स्कूल के बच्चो ने भी इस जन्म दिन कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया कृष्णा राय ने भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के जन्म दिन पर खुशी जाहिर करते हुए अपने हाथो से स्कूल के छोटे बच्चों को केक खिलाये । बच्चों केक खाकर उत्साह से भर उठे जो देखने को बनता था !!
(3)- वहीं बिग फैन कृष्णा राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं बहुत पहले से लगभग जब सुपरस्टार मनोज तिवारी जी 36 साल के थे और मैं 17 साल का तब से मैं उनका जन्मदिन मनाता हूं और बचपन से उनका फैन रहा हूं आदरणीय मनोज तिवारी जी के संघर्ष है जो जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वह उनका व्यवहार है वह गरीबों के लिए खड़े रहते हैं और पूरा दिल्ली उनके साथ है हमारे मनोज तिवारी गरीब व असहाय लोगों के बारे में दिन रात सोचते हैं गरीब असहाय लोगों को ठंडी के मौसम में कंबल बांटे हैं और उनका बहुत सारा विकास कार्य है और संगीत के माध्यम से लोगों के बीच में बने रहते हैं और समाज सेवा में रहते हैं इन सब को देखते हुए हम उनके बहुत बड़े फैन हो चुके हैं और मैं बचपन से उनका जन्मदिन बनाता हूं लगातार मैंने 36 साल से लेकर आज 48 वा जन्मदिन मनाया । मैं उनके संगीत से प्रभावित रहा हूं और मैंने देखा कि लोगों से झूक कर बातें करते हैं और उनके अंदर कोई भी अहंकार नहीं है !!
विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
बलिया 2 फरवरी 2019 ।।
आप को बताते चले कि बलिया जनपद के इंदर पुर गाव में कृष्णा राय नाम का एक व्यक्ति जो भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी का चाहने वाला कहे या बिग फैंन दोनों है । इस फैंन ने भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी के 48 वे जन्म दिन पर कर दिखाया यह काम जिससे देख आप भी हो जाएंगे हैरान !!
(1)-- जी हां तो पहले आप को बता दे कि भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी के बारे में । मनोज तिवारी भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार, राजनेता और संगीत निर्देशक हैं। वे १६वी लोकसभा के सदस्य हैं । मनोज तिवारी का जन्म 1973 में बिहार के एक छोटे से गाँव अटरवालिया में हुआ था । ये एक भारतीय सिंगर, एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर और टेलीविजन प्रेजेंटर भी है, जो मुख्य रूप से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए काम करते है । मनोज तिवारी ने अपनी पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से भोजपुरी फिल्म को पुरे देश में एक नई पहचान दिलाई । इसके अलावा इनमें सबसे बड़ी बात जो है वो ये है की ये कहीं भी जाते है तो भोजपुरी रंग में ही लोगो को मनोरंजन करते है और लोग इन्हें उतना ही प्यार भी करते है ।
(2)- इसी प्यार में शामिल बलिया जनपद के इंदरपुर गांव के कृष्णा राय ने भोजपुरी सुपर स्टार मनोज तिवारी के 48 वे जन्म दिन पर अपने गांव के एक स्कूल में सारे प्यारे बच्चो के साथ जन्मदिन मनाया । 48वे जन्म दिन पर केक काट खुशी जाहिर की । वहीं स्कूल के बच्चो ने भी इस जन्म दिन कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया कृष्णा राय ने भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के जन्म दिन पर खुशी जाहिर करते हुए अपने हाथो से स्कूल के छोटे बच्चों को केक खिलाये । बच्चों केक खाकर उत्साह से भर उठे जो देखने को बनता था !!
(3)- वहीं बिग फैन कृष्णा राय ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैं बहुत पहले से लगभग जब सुपरस्टार मनोज तिवारी जी 36 साल के थे और मैं 17 साल का तब से मैं उनका जन्मदिन मनाता हूं और बचपन से उनका फैन रहा हूं आदरणीय मनोज तिवारी जी के संघर्ष है जो जिस मुकाम पर पहुंचे हैं वह उनका व्यवहार है वह गरीबों के लिए खड़े रहते हैं और पूरा दिल्ली उनके साथ है हमारे मनोज तिवारी गरीब व असहाय लोगों के बारे में दिन रात सोचते हैं गरीब असहाय लोगों को ठंडी के मौसम में कंबल बांटे हैं और उनका बहुत सारा विकास कार्य है और संगीत के माध्यम से लोगों के बीच में बने रहते हैं और समाज सेवा में रहते हैं इन सब को देखते हुए हम उनके बहुत बड़े फैन हो चुके हैं और मैं बचपन से उनका जन्मदिन बनाता हूं लगातार मैंने 36 साल से लेकर आज 48 वा जन्मदिन मनाया । मैं उनके संगीत से प्रभावित रहा हूं और मैंने देखा कि लोगों से झूक कर बातें करते हैं और उनके अंदर कोई भी अहंकार नहीं है !!