बलिया : मंत्री ओमप्रकाश ने कसा तंज : जब भगवान राम का सहयोग करने वाले बन्दर समुदाय को आज तक आवास नही मिल पाया तो आपको ....
मंत्री ओमप्रकाश ने कसा तंज : जब भगवान राम का सहयोग करने वाले बन्दर समुदाय को आज तक आवास नही मिल पाया तो आपको ....
शशिकुमार की रिपोर्ट
बलिया 2 फरवरी 2019 ।।
योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर आखिर किसके दोस्त किसके दुश्मन है ? सरकार में रहकर सरकार से धोखा या सरकार द्वारा सहयोगी को दिये जा रहे धोखे का कर रहे है खुलासा ? लगता है कि योगी सरकार के मंत्री भाजपा के उपजाऊ जमीन को ही बंजर बनाने पर लगे हुए है ।योगी के मंत्री न सरकार के न अवाम के , खुद ही कह रहे है कि मंत्री नही है किसी काम के।
जी हाँ हम बात कर रहे है सूबे के कैबिनेट मंत्री और भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की, जो सरेआम मोदी सरकार के सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है।आवास मांगने आये गरीब पीड़ित को मंत्री ने क्या कहा खुद उनकी जुबानी सुनिए--- " भगवान राम को बंदरो ने जीत दिलाई थी त्रेता युग बिता,द्वापर बिता,कलयुग बीत रहा है , जब आज तक बंदरो को आवास नही मिला तो आप को क्या मिलेगा " ? श्री राजभर ने भाजपा द्वारा रामराज्य लाने की परिकल्पना को ही हास्यास्पद बनाने का भरपूर प्रयास किया ।यह बयान कही न कही श्री राजभर के भाजपा सरकार का सहयोगी होने पर भी आजतक कार्यालय के लिये सरकार द्वारा मकान न देने से उपजी हताशा और निराशा की उपज है । इस बयान के सहारे भाजपा समर्थको को इशारो इशारो में बन्दर और भगवान राम की कहानी कहकर सावधान करने की चाल तो चल ही दी है । मंत्री जी का यह बयान सरकार को जमीन पर लाने के लिए काफी है।
वीओ 1- जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिए यह तस्बीर बलिया के रतसर कस्बें की है जहाँ एक गरीब पीड़ित काफी उम्मीद लेकर मंत्री के पास अपनी कागजात लेकर प्रधानमंत्री आवास न मिलने को लेकर अपनी फरियाद लेकर आया था और कहने लगा आपके पास बहुत पावर है तो मंत्री ने कहा मेरे पास कोई पावर नहीं है उनके पास जब राम को जीत दिलाने वाले बंदरो को त्रेता युग बिता,द्वापर युग बिता,कलयुग बीत रहा है जब आज तक बंदरो को आवास नही मिला तो आपका क्या काम होगा ।
शशिकुमार की रिपोर्ट
बलिया 2 फरवरी 2019 ।।
योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर आखिर किसके दोस्त किसके दुश्मन है ? सरकार में रहकर सरकार से धोखा या सरकार द्वारा सहयोगी को दिये जा रहे धोखे का कर रहे है खुलासा ? लगता है कि योगी सरकार के मंत्री भाजपा के उपजाऊ जमीन को ही बंजर बनाने पर लगे हुए है ।योगी के मंत्री न सरकार के न अवाम के , खुद ही कह रहे है कि मंत्री नही है किसी काम के।
जी हाँ हम बात कर रहे है सूबे के कैबिनेट मंत्री और भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की, जो सरेआम मोदी सरकार के सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है।आवास मांगने आये गरीब पीड़ित को मंत्री ने क्या कहा खुद उनकी जुबानी सुनिए--- " भगवान राम को बंदरो ने जीत दिलाई थी त्रेता युग बिता,द्वापर बिता,कलयुग बीत रहा है , जब आज तक बंदरो को आवास नही मिला तो आप को क्या मिलेगा " ? श्री राजभर ने भाजपा द्वारा रामराज्य लाने की परिकल्पना को ही हास्यास्पद बनाने का भरपूर प्रयास किया ।यह बयान कही न कही श्री राजभर के भाजपा सरकार का सहयोगी होने पर भी आजतक कार्यालय के लिये सरकार द्वारा मकान न देने से उपजी हताशा और निराशा की उपज है । इस बयान के सहारे भाजपा समर्थको को इशारो इशारो में बन्दर और भगवान राम की कहानी कहकर सावधान करने की चाल तो चल ही दी है । मंत्री जी का यह बयान सरकार को जमीन पर लाने के लिए काफी है।
वीओ 1- जरा इन तस्वीरों को गौर से देखिए यह तस्बीर बलिया के रतसर कस्बें की है जहाँ एक गरीब पीड़ित काफी उम्मीद लेकर मंत्री के पास अपनी कागजात लेकर प्रधानमंत्री आवास न मिलने को लेकर अपनी फरियाद लेकर आया था और कहने लगा आपके पास बहुत पावर है तो मंत्री ने कहा मेरे पास कोई पावर नहीं है उनके पास जब राम को जीत दिलाने वाले बंदरो को त्रेता युग बिता,द्वापर युग बिता,कलयुग बीत रहा है जब आज तक बंदरो को आवास नही मिला तो आपका क्या काम होगा ।