Breaking News

दुखद : नही रहे बलिया के पूर्व सीएमओ डॉ एसपी राय , आजमगढ़ के निजी अस्पताल में चल रहा था इलाज

दुखद : नही रहे बलिया के पूर्व सीएमओ डॉ एसपी राय , आजमगढ़ के निजी अस्पताल में मंगलवार की सुबह 4 बजे ली अंतिम सांस

बलिया 12 फरवरी 2019 ।। बलिया के पूर्व सीएमओ डॉ एसपी राय के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है । स्व डॉ राय 22 जनवरी को डॉ उमापति दूबे को सीएमओ बलिया का कार्यभार देकर अपने गांव मऊ गये थे । जहां से माननीय उच्च न्यायालय में नामजद अवमानना के केस में इलाहाबाद गये थे । इलाहाबाद से वापसी के समय सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये थे , जिसके बाद इनका एक ऑपरेशन हुआ और आजमगढ़ के निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती थे । लगभग 15 दिनों के इलाज के बाद आज सुबह इन्होंने अंतिम सांस 4 बजे भोर में ली । स्व राय की दो पुत्रियां ही है जिनकी शादी हो चुकी है । अंतिम समय मे परिवरिकजन इनके पास मौजूद रहे । दो साल के सेवा विस्तार का 31 मई 2019 को समापन के बाद ये सेवा निवृत्त होने वाले थे । इनके निधन की खबर मिलते ही बलिया में इनके शुभेच्छुओं में शोक की लहर दौड़ गयी है ।