Breaking News

देवरिया : भूमिहार सेवा संस्थान ने अपने मृत सक्रिय सहयोगी को दी विनम्र श्रद्धांजलि

भूमिहार सेवा संस्थान ने अपने मृत सक्रिय सहयोगी को दी विनम्र श्रद्धांजलि

कुलदीपक पाठक
देवरिया 22 फरवरी 2019 ।।भूमिहार सेवा संस्थान के सक्रिय सहयोगी, पंजाब नेशनल बैंक शाखा स्टेशन रोड देवरिया के सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत सुनील राय जिनका देहांत 16फरवरी 2019 को हो गया था तथा जिनकी लगभग 5वर्ष अवशेष थी । इस असामयिक निधन से संपूर्ण भूमिहार समाज दुखी है । शुक्रवार को संस्थान के अध्यक्ष हरिशंकर राय के निवास पर एक शोक सभा हुई। जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। आपको बता दें कि स्वर्गीय सुनील राय 12 वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित थे, श्री राय कार्य के प्रति के प्रति निष्ठावान थे। अभी कुछ दिनों पहले कुम्भ स्नान कर लौटे थे तभी से उनकी तबियत खराब चल रही थी गोरखपुर चिकित्सीय देखरेख पहुंचते ही वे शरीर त्याग दिए सभी उपस्थित समाज के लोगों ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया अध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताया कि सुनील राय पड़ोसी जनपद गाजीपुर के निवासी थे, वे स्वभाव से अत्यंत सरल विनम्र और स्नेही थे। समाज में उनकी  अच्छी पहचान थी वर्तमान में स्वर्गीय राय के 1 पुत्र एक पुत्री वृद्ध माता एवं पत्नी है जिनकी सारी जिम्मेदारी अवशेष हैं ऐसे दुख की घड़ी में भूमिहार समाज के लोग उनके साथ रहें ताकि परिवार को एकाकीपन न महसूस हो । इस दौरान  विजय शंकर राय संजय राय, बलराम राय, शिवशंकर राय, भारतेंदु शर्मा, वीरेंद्र राय, मोहन सिंह, रमेश राय, अशोक राय, प्रभु नाथ राय, अशोक राय, दिनानाथ राय, दिलीप राय, शंभू राय, आदि लोग मौजूद रहे।